ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: जेपी नड्डा के बाद प्रहलाद जोशी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं संग किया मंथन, संघ भी हुआ शामिल

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2023, 8:24 PM IST

भाजपा प्रदेश प्रभारी प्रहलाद जोशी जोधपुर में भाजपा जिलाध्यक्षों के साथ समन्वय बैठक कर रहे हैं. इसमें पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य भाग ले रहे हैं.

coordination meeting of BJP workers
भाजपा जिलाध्यक्षों के साथ समन्वय बैठक

भाजपा जिलाध्यक्षों के साथ समन्वय बैठक...

जोधपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दूसरी सूची आने वाली है. दो दिन पहले संभाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंथन किया था. अब 2 दिन के अंतराल के बाद बुधवार को प्रभारी प्रहलाद जोशी, कोर कमेटी के सदस्यों के साथ जोधपुर संभाग के भाजपा जिला अध्यक्षों के साथ समन्वय बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में संघ के पदाधिकारी भी शामिल हैं. लघु उद्योग भारती भवन में चल रही बैठक में शामिल सभी लोगों के मोबाइल फोन तक बाहर रखे गए हैं. बैठक में सभी जिला अध्यक्षों से उनके विधानसभा क्षेत्र की मौजूदा स्थिति दावेदारों को लेकर अंतिम फीडबैक लिया जा रहा है.

पार्टी के नेता पदाधिकारी को यह संदेश भी दे रहे हैं कि उम्मीदवार बदलने की स्थिति में क्या होगा. बैठक मारवाड़ में उम्मीदवारों पर भी चर्चा प्रस्तावित है. बैठक में प्रहलाद जोशी के अलावा संगठन मंत्री चंद्रशेखर, सहप्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और सभी प्रभारी भी शामिल हैं. इससे पहले एयरपोर्ट पर प्रहलाद जोशी ने कहा कि भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. जनता सरकार के कुशासन से मुक्ती चाहती है. उम्मीदवारों की सूची पर जोशी ने कहा कि कांग्रेस की पहली सूची तो आने दीजिए, हमारी भी जल्द आ जाएगी.

पढ़ें: Rajasthan : कोटा में जेपी नड्डा ने लाल डायरी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा, कहा- इस मसले पर बेशर्मी से बयान दे रहे हैं नेता

शेखावत की सीट और मारवाड़ पर चर्चा: कांग्रेस की सीईसी बैठक में ज्यादातर पुराने विधायकों को टिकट देने के संकेत के बाद हो रही इस बैठक में मारवाड़ में पार्टी अपने चेहरे पर चर्चा कर रही है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व कैलाश चौधरी को अगर चुनाव लड़वाना है, तो कहां से उतारें. उसके समीकरण भी देखे जाएंगे. कैलाश चौधरी ने चुनाव लड़ने से मना किया है, लेकिन पार्टी के पास बाड़मेर से कोई आप्शन नहीं है. वहां उनको उतारा जा सकता है. इसी तरह से गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पार्टी चाहती है शेखावत सीएम गहलोत के सामने उतरे जिससे चुनौती दी जा सके, क्योंकि जिले की बाकी सीटों पर तो भाजपा वैसे भी सर्वे में आगे है. जबकि शेखावत जोधपुर शहर पर नजर रखें हुए हैं.

पढ़ें: Congress CEC meeting: कांग्रेस सीईसी की दिल्ली में बैठक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की आ सकती है शेष लिस्ट

नई ज्वाइंनिग पर भी चर्चा: इस बैठक में पार्टी मारवाड़ में कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद के हालातों में अगर कोई बदलाव होता है, तो कोई बड़ा नाम भाजपा में आना चाहे, तो उसे लेकर भी बात हो रही है. भाजपा की जैसलमेर में मानवेंद्र सिंह जसोल पर नजर है. क्योंकि वहां गहलोत सीटिंग एमएलए रुपाराम के पक्ष में हैं. जबकि आलाकमान जसोल के पक्ष में. अगर जसोल को टिकट नहीं मिलता है, तो उनको वापस घर लाया जा सकता है. इसी तरह से शिव में युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी की ज्वाइनिंग अधरझूल में है. भाटी कल दिल्ली में थे. बात नहीं बनी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.