ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ, 35 हजार स्काउट्स गाइड्स होंगे शामिल

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 8:14 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 4:16 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो दिवसीय राजस्थान दौरे के दूसरे दिन बुधवार को (18th National Jamboree organized in Pali) स्काऊट गाइड का ध्वजारोहण कर 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राष्ट्रपति के साथ मौजूद हैं. इस दौरान वह राष्ट्रीय जंबूरी का निरीक्षण भी कर रही हैं.

President Draupadi Murmu inaugurate Jamboree
President Draupadi Murmu inaugurate Jamboree

जोधपुर. जोधपुर के निकट निंबली ब्राह्मण में बुधवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ किया. राष्ट्रपति जंबूरी का इससे पूर्व राष्ट्रपति के पहुंचने पर (President Draupadi Murmu inaugurate Jamboree) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित मंत्रीमंडल के कई मंत्रियों ने उनकी अगवानी की. चार से दस जनवरी तक चलने वाली इस जंबूरी में देश के 54 स्काऊट गाइड प्रान्तों के अलावा बांग्लादेश, गाना, मलेशिया, सऊदी अरब, मालदीप, श्रीलंका, नेपाल और थाईलैंड सहित 35 हजार स्काउट गाइड भी शामिल हो रहे हैं.

वहीं, मंगलवार को उन्होंने निंबली स्थित आयेाजन स्थल पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने इंतजामों का जायजा लिया. साथ ही राष्ट्रपति की विजिट की ट्रायल भी की गई. स्काउट्स एंड गाइड के (18th National Jamboree organized in Pali) स्टेट कमिश्नर निरंजन आर्य ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की मौजूदगी में वायुसेना के सूर्यकिरण विमान प्रदर्शन दिखाएंगे.

इसे भी पढ़ें - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ, मुख्य सचिव ने अधिकारियों संग की बैठक

किसी नगर से कम नहीं ये स्थल: 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का यह आयोजन जोधपुर संभाग के पाली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर स्थित रोहट के (President Draupadi Murmu inaugurates) निंबली ब्राह्मण गांव में रीको (डीएमआईसी) क्षेत्र की जमीन पर हो रहा है. 220 हेक्टेयर के विशाल मैदान में 3520 टेंट लगाए गए हैं. जंबूरी में बांग्लादेश, घाना, सऊदी अरब, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, केन्या आदि से 400 स्काउट गाइड हिस्सा लेंगे.

जंबूरी में सभी सुविधाओं के इंतजाम: जंबूरी मैदान में 50 बेड का अस्थायी अस्पताल, विशालकाय कॉन्फ्रेंस हाल, प्रदर्शनी हाल, हेलीपेड, 80 दुकानों का बाजार, विशालकाय प्रवेश द्वार और जंबूरी के दौरान स्काउट गाइड की ओर से विभिन्न गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए (18th National Jamboree) एरिना का निर्माण किया गया है. जिसमें 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अलग प्लेटफार्म बनाए गए हैं. साथ ही जंबूरी का डिजाइन पाली के आर्किटेक्ट सुंदर राठौड़ ने तैयार किया है.

67 साल बाद जंबूरी का आयोजन: राजस्थान में इससे पहले साल 1956 में 27 से 31 दिसंबर तक जयपुर में जंबूरी का आयोजन हुआ था. वहीं, अब 67 साल बाद राजस्थान को (35 thousand scouts guides participates) एक बार फिर 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी की मेजबानी का मौका मिला है. इसके लिए सरकार ने 25 करोड़ का बजट दिया है. वहीं, जंबूरी की थीम 'शांति के साथ प्रगति' है.

Last Updated : Jan 4, 2023, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.