ETV Bharat / state

जोधपुर: झोपड़ पट्टी इलाके से गांजा और अवैध शराब जब्त, 4 महिलाओं को हिरासत में लिया

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 11:20 AM IST

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जिले में गुरुवार सुबह डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और एसीपी नीरज शर्मा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों, हथकड़ी शराब और अवैध शराब की रोकथाम के लिए देव नगर थाना क्षेत्र चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों पर पुलिस ने छापा मारा.

police raid in jodhpur,जोधपुर पुलिस,डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम,एसीपी नीरज शर्मा,jodhpur news,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना जोधपुर
पुलिस की छापेमारी

जोधपुर. जिले के पुलिस कमिश्नरेट ने गुरूवार की सुबह अवैध मादक पदार्थों, हथकड़ी शराब और अवैध शराब के लिए एसीपी नीरज शर्मा के निर्देशन में एक डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम तैयार की गई. एसीपी नीरज शर्मा ने बताया, कि शहर में बढ़ रही चोरी और नकबजनी की वारदातों को देखते हुए उच्च अधिकारियों का निर्देश है, कि झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों की तलाशी ली जाए.

पुलिस की छापेमारी

देव नगर थाना क्षेत्र के नट बस्ती इलाके में अवैध रूप से कारोबार चलता है,उस बारे में भी जांच की जाए. जिस पर गुरुवार को सुबह स्पेशल टीम सहित पुलिस जाब्ते के साथ छापेमारी की गई. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 इलाके में झोपड़पट्टी में रहने वाली महिलाओं के घरों की तलाशी ली गई तो उनके पास से गांजा, अवैध शराब, हथकड़ी शराब बरामद हुई है.

पढे़ं: भोपालगढ़ : 'गांव की सरकार' चुनने के लिए चुनाव तारीख का इंतजार कर रहे मतदाता

जिस मामले में 4 महिलाओं को पुलिस थाने ले जाया गया है. एसीपी ने बताया, कि हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछताछ की जाएगी और उन पर एनडीपीएस एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे.

छापेमारी में पुलिस को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में झोपड़पट्टी में रहने वाली महिलाओं के पास से करीब 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, 50 से ज्यादा देशी शराब के पव्वे और15 लीटर हथकड़ी शराब मिली है.

Intro:जोधपुर
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जिले में गुरुवार को अलसुबह डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और एसीपी नीरज शर्मा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों ओर हथकड़ी शराब और अवैध शराब की रोकथाम हेतु देव नगर थाना क्षेत्र चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र अलग-अलग इलाकों पर पुलिस दबिश दी गई जहां पुलिस में रहने वाले लोगों की तलाशी ली और देव नगर थाना क्षेत्र के नट बस्ती इलाके में भी पुलिस द्वारा दबिश दी गई। दबिश में पुलिस को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में झोपड़ पट्टी में रहने वाली महिलाओं के पास से लगभग 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, 50 से अधिक देशी शराब के पव्वे, 15 लीटर हथकड़ी शराब बरामद हुई।


Body:एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि शहर में बढ़ रही चोरी और नकबजनी की वारदातों को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश थे की झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों की तलाशी ली जाए साथ ही देव नगर थाना क्षेत्र के नट बस्ती इलाके में अवैध रूप से कारोबार चलता है उस बारे में भी जांच की जाए जिस पर गुरुवार सुबह स्पेशल टीम सहित पुलिस जाब्ते के साथ दबिश दी गई जहां चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के 12 सेक्टर इलाके में झोपड़पट्टी में रहने वाले महिलाओं के घरों की तलाशी ली तो उनके पास से अवैध गांजा शराब हथकड़ी शराब बरामद हुई है। जिस मामले में 4 महिलाओं को पुलिस थाने लाया गया है एसीबी ने बताया कि हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछताछ की जाएगी और उन पर एनडीपीएस एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे। एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा आगे भी इस तरह से कार्यवाही जारी रहेगी।


Conclusion:बाईट नीरज शर्मा एसीपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.