ETV Bharat / state

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत संग विधायक दिव्या ने किया मंच साझा और दे दी ये बड़ी सीख

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 7:21 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर दौरे पर रहे. जहां बजट के लिए धन्यवाद कार्यक्रम में सीएम शामिल हुए. इस दौरान सीएम गहलोत के साथ ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा भी मंच पर रहीं. जिन्होंने तंज भरे अंदाज में सीएम गहलोत पर निशाना साधा और उन्हें एक बार फिर प्रदेश में बदहाल कानून-व्यवस्था की याद (Divya Maderna attack on CM Ashok Gehlot) दिलाई.

Divya Maderna attack on CM Ashok Gehlot
Divya Maderna attack on CM Ashok Gehlot

विधायक दिव्या मदेरणा का सीएम गहलोत पर प्रहार

जोधपुर. जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में पहली बार किसी कार्यक्रम में शामिल हुई ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने सीएम को बजट के लिए तो धन्यवाद दिया है, लेकिन यहां भी उनके तल्ख तेवर बरकरार रहे. दरअसल, जोधपुर में शनिवार को हुई अधिवक्ता हत्या मामले के बाद सोशल मीडिया पर दिव्या मदेरणा ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया था. इसके बाद रविवार को जिले में आयोजित सीएम के कार्यक्रम में वो शामिल हुई. जहां मंच से उन्होंने सधे शब्दों में सीएम गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि आप मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं. ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर जनता से जुड़ा मसला है और जनता में सुरक्षा का भाव बेहद जरूरी है. लिहाजा आप इसको लेकर अपने रवैये को कड़ा करें. दिव्या ने आगे कहा कि आज अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसे में आज जरूरत है कि सबको चाक चौबंद किया जाए और जनता में यह संदेश जाए कि हमारे सीएम किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरत रहे हैं.

सीएम के कहने पर हुआ काम - दिव्या मदेरणा ने कहा कि वो ब्यूरोक्रेट्स की आलोचक हैं. साथ ही इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में पानी की किल्लत और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की एक घटना का जिक्र भी किया. दिव्या ने कहा कि जब उनकी विधानसभा में जल विभाग के अधिकारियों ने पानी की कमी तो उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की थी. जिसके बाद एसीएस सुबोध अग्रवाल ने अविलंब पानी की 20 टंकियां स्वीकृत कर दी. आगे उन्होंने कहा कि इस मौके पर वो अपने दादा परशुराम मदेरणा को भी याद कर रही हैं. उनके कार्यकाल में इंदिरा गांधी नहर आई थी. इसी तरह उनके पिता के कहने पर सीएम ने गत कार्यकाल में पानी की परियोजनाएं स्वीकृत की थी.

इसे भी पढ़ें -Advocate Murder Case : दिव्या मदेरणा ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, DCP को सस्पेंड करने की मांग

24 घंटे में दो बार किया हमला - दिव्या 24 घंटे में दो बार पार्टी और जोधपुर की व्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया पर हमला बोल चुकी हैं. वहीं, शनिवार को वकील की हत्या के मामले में विधायक ने डीसीपी को सस्पेंड करने की मांग की. साथ ही कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा प्रकरण पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कि ऐसे विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होना चाहिए, जो पार्टी की फजीहत करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.