ETV Bharat / state

धोरों की धरती पर पहुंच रहे सेलिब्रिटीज, पंजाब के सीएम और केंद्रीय मंत्री भी राजस्थान में मनाएंगे नया साल

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 5:25 PM IST

क्रिसमस के बाद अब न्यू ईयर के लिए पर्यटकों के अलावा सेलिब्रिटीज औऱ मंत्री राजस्थान पहुंच (Celebrities in Rajasthan For new Year) रहे हैं. कई डेस्टिनेशन में से सैलानियों की पहली पसंद जैसलमेर बनी हुई है. वहीं, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पाली के जवाईबांध में नए साल की छुट्टियां मना रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतसिंह मान भी राजस्थान में सेलिब्रेशन के लिए आ रहे हैं. जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में भी पर्यटकों की काफी आवक हुई है.

New Year 2023 in Rajasthan
New Year 2023 in Rajasthan

जोधपुर. वर्ष 2023 शुरू होने में अब दो दिन ही बाकी रहे हैं. इस बीच धोरों की धरती राजस्थान (New Year 2023 in Rajasthan) के प्रमुख टूरिस्ट प्वाइंट पर कई सेलिब्रिटी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं. क्रिसमस की छुट्टी से ही सैलानियों के आने का सिलसिला चल रहा है. इनमें ज्यादातर देसी टूरिस्ट हैं. राजस्थान के टूरिस्ट डेस्टिनेशन में सैलानियों की पहली पसंद जैसलमेर बनी हुई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतसिंह मान भी नया साल यहीं मनाएंगे.

इसके अलावा जैसलमेर के होटल व गेस्ट हाउस सब फुल हैं. 31 दिसंबर तक यहां काफी (New Year Celebration in Rajasthan) चहल-पहल होगी. जैसलमेर की तरह जोधपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर व उदयपुर में भी सेलिब्रिटीज पहुचेंगे. जयपुर में न्यू ईयर मनाने पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ आएंगे. उदयपुर में हुए जी20 इवेंट के बाद यहां पर्यटकों में बढ़ोतरी हुई है.

पढ़ें. पावणों के स्वागत को तैयार माउंट आबू, 70 फीसदी होटल्स फुल!

पाली के जवाईबांध में विक्की-कैट : कभी जैसलमेर, जोधपुर व जयपुर ही सेलिब्रिटीज की पसंदिदा जगह हुआ (Vicky katrina in Rajasthan For New Year) करती थी. लेकिन अब मारवाड़ पाली जिले के जवाई बांध स्थित लेपर्ड सेंचुरी के आस पास के रिसोर्ट में भी कई सेलिब्रिटी आते हैं. इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अभिनेता विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ यहां तीन दिन पहले ही आ गए हैं. दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि 2023 के सनराइज का इंतजार.

पढ़ें. राजस्थान पहुंचे कैटरीना और विक्की कौशल, जोधपुर में मनाएंगे नया साल

जैसलमेर में जॉय राइड का क्रेज : जैसलमेर में मिलों पसरे रेतीले धोरों को देखना किसकी पसंद नहीं होगी. इन्हें आसमान से देखना तो सोने पर सुहागा जैसा है. इसी क्रम में जैसलमेर प्रशासन ने हैलिकॉप्टर की जॉय राइड शुरू करवाई है. पांच मिनट की राइड के लिए 7 हजार रुपए लिए जाएंगे. हैलिकॉप्टर से सम के धोरों को देखने के लिए सैलानियों की कतार लगी हुई है. इसके अलावा यहां पर सैंड्यून्स डिनर भी काफी लोकप्रिय है. इसके चलते लोगों का जमावड़ा हो रहा है.

राजस्थान में पचास लाख पर्यटक बढ़े : पर्यटन व्यवसाय से अब कोरोना का साया हट गया है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार दो साल में पर्यटन में आई गिरावट के बाद इस बार गत वर्ष से 50 लाख पर्यटक बढ़े हैं. राजस्थान में 2021-22 में घरेलू पर्यटक 2.20 करोड़ थे, जबकि 2020-2021 में 1.51 करोड़ ही थे. जबकि प्री कोविड में यह संख्या 5.22 करोड़ थी. सबसे ज्यादा कमी विदेशी पर्यटकों की संख्या में है, जो दो साल पहले 16 लाख थी. पर अभी केवल 35 हजार रह गई है. सम वेलफेयर ट्रेंड बता रहा है कि नए साल और इसके बाद अगले 3 महीने में इसमें और बढ़ोतरी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.