ETV Bharat / state

दामाद को कमरे में बंद उसके चचेरे भाई की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 12, 2020, 10:16 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:40 PM IST

जोधपुर के ओसियां के निकटवर्ती बेंदा का बेरा में दो दिन पहले दामाद को कमरे में बंद कर उसके चचेरे भाई की कुल्हाड़ी मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया ने बताया कि शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ओसियां में हत्या मामला,  चचेरे भाई की हत्या,  जोधपुर में हत्या का मामला,  jodhpur news,  rajathan news,  etvbharat news
आरोपी गिरफ्तार

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां के निकटवर्ती बेंदा का बेरा में रविवार को पत्नी को लेने आए दामाद को ससुराल पक्ष के लोगों ने कमरे में बंद कर के उसके चचेरे भाई शंकरलाल को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी. साथ ही गिरफ्तारी के डर से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

चचेरे भाई की हत्या का मामला

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मतोड़ा थानाधिकारी को हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों कि शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए है. वहीं एसपी के निर्देश पर ओसियां वृताधिकारी दिनेश मीणा के निकट सुपरविजन और मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. जिस दौरान मतोड़ा पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गहनताा से अनुसंधान प्रारम्भ किया और साक्ष्य जुटाते हुए मुखबिर की सूचना पर हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

पढ़ेंः कृषक कल्याण टैक्स का विरोध, बुधवार बंद रहेगी जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना मंडी

ओसियां पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि दो दिन पूर्व घेवड़ा निवासी रमेश जाट अपनी पत्नी को लाने अपने चचेरे भाई शंकरलाल के साथ नौसर क्षेत्र के बेंदा का बेरा स्थित ससुराल गया था. जिस दौरान पत्नी को साथ ना भेजने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और ससुराल पक्ष के लोगों ने तैश में आते हुए दामाद रमेश को कमरे में बंद कर उसके भाई शंकरलाल के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे शंकरलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

इस सबंध में पुलिस ने प्रार्थी रमेश कि तरफ से पेश की गई रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए धारा 450, 302 के तहत मामला दर्ज कर त्वरित गति से अनुसंधान प्रारम्भ किया है. साथ ही 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या की मुख्य आरोपी हीरादेवी पत्नी कानाराम जाट, निवासी बेंदा का बेरा को सोमवार को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस द्बारा मंगलवार को आरोपी महिला को ओसियां स्थित सिविल न्यायालय में पेश किया गया. जहां से मजिस्ट्रेट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए है.

पढ़ेंः सीएम गहलोत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- यह वक्त हिन्दू-मुस्लिम करने का नहीं है

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मतोड़ा पुलिस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके प्रमुख ठिकानों पर दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. वहीं थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया ने बताया कि शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Last Updated : May 24, 2020, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.