जोधपुर. शहर के भदवासिया मंडी में स्थित एक कैंटीन में शनिवार रात को भीषण आग लग गई. इस दौरान धमाके के साथ एक गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही महामंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे.
महामंदिर थाना पुलिस ने बताया कि घटना करीब रात 11 बजे की घटना है. चाय बनाते समय सिलेंडर के नोज में आग लग गई और आज का फव्वारा फूट पड़ा. जिससे पूरी कैंटीन में आग लग गई. जब तक आग बूझता तब तक पूरी कैंटीन जल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि पूरी कैंटीन में आग फैल गई. जिसके बाद लोग वहां से अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे.
पढ़ें सिलेंडर फटने से हुए धमाके में तीन लोग घायल, पीबीएम अस्पताल में शुरू हुआ इलाज
सिलेंडर से लगातार आग निकलती रही. इससे सिलेंडर गर्म हो गया और कुछ देर में ही धमाके के साथ फट गया. जिस समय सिलेंडर फटा उसे दौरान लोग कैंटीन के आगे से अपने वाहन हटा रहे थे. इससे दो लोग घायल हो गए. जिन्हें पहले नजदीक के अस्पताल ले जाया गया बाद में नरपत नाम के घायल को मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. महामंदिर थाना अधिकारी मांगीलाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पुलिस की जांच पड़ताल पूरी होने के बाद दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें अलवर में गैस सिलिंडर फटने से 6 घायल, दो मंजिला इमारत ढही