ETV Bharat / state

जोधपुर: लोहावट में भूमि विवाद को लेकर ढाणी में लगाई आग, सरपंच सहित चालीस के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 12:21 PM IST

जोधपुर के लोहावट में भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. वहीं, इस मामलें में दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमले करने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों के क्रॉस मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

land dispute in lohawat, लोहावट में भूमि विवाद
भूमि विवाद में मारपीट

लोहावट (जोधपुर). भोजासर पुलिस थाना के रिड़मलसर गांव में भूमि विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. इस विवाद में सरपंच सहित अन्य लोगों की ओर से मारपीट कर रहवासी ढाणी भी जला दी गई है. पुलिस जानकारी के अनुसार शिवलाल पुत्र हरुराम जाट निवासी रिड़मलसर मुकदमा दर्ज कर बताया की गांव की आबादी भूमि में उसका पट्टा सूद प्लाट है. जहां एक झोपड़ी और पड़वा बनाया हुआ है जो उसका रहवास है.

land dispute in lohawat, लोहावट में भूमि विवाद
महिलाओं के साथ भी कि मारपीट

शिवलाल की ओर से बताया गया कि 2 अगस्त को वो कुछ अन्य लोगों के साथ पड़वे की छत को ठीक कर रहा था. तभी रिड़मलसर सरपंच पदमसिंह, प्रतापसिंह सहित 20-25 लोगों ने लाठियों और कुल्हाड़ी से उसके घर पर हमला कर दिया. साथ ही गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. आग से झोपड़ी में रखा घरेलु सामान, नगदी, बिस्तर, अनाज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया.

पढ़ेंः कोटा: सुकेत थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट में हुई चोरी की वारदात का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, दूसरे पक्ष के नेमाराम लोहार ने भी पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि 3 अगस्त को वो अपने घर पर था, तभी शिवलाल सहित 15-20 लोग उसके घर पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसकी मां, भाभी सहित अन्य के साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए. साथ ही वहां बने तीन झोपड़ें में आग लगा कर जला दिया. भोजासर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के क्रॉसमामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.