ETV Bharat / state

जोधपुर रेंज आईजी ने जारी की तबादला सूची, 14 निरीक्षक और 16 उप निरीक्षक किए गए इधर से उधर

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 5:40 PM IST

जिले के रेंज आईजी सचिन मित्तल ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए 14 पुलिस निरीक्षक और 16 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादलों की सूची जारी की है. जिसमें जोधपुर सहित अन्य 5 जिलों के पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक को इधर-उधर किया है.

तबादला सूची जारी, transfer list issued

जोधपुर. जिले के रेंज आईजी सचिन मित्तल ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए 14 पुलिस निरीक्षक और 16 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादलों की सूची जारी की है. जिसमें जोधपुर सहित अन्य 5 जिलों के पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक को इधर-उधर किया है.

जोधपुर रेंज आईजी ने जारी की तबादला सूची

जिसमें जोधपुर रेंज पाली, जालौर, सिरोही, बाड़मेर और जैसलमेर के पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षकों का तबादला किया है. जोधपुर रेंज आईजी सचिन मित्तल ने आदेश जारी करते हुए सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं.

इन पुलिस निरीक्षकों के हुए तबादले

  • रामस्वरूप को लीगल सेल से जालौर
  • केवल नाथ आरपीटीसी जोधपुर से बाड़मेर
  • सुरेंद्र कुमार बाड़मेर से जैसलमेर
  • बुद्धाराम पाली से सिरोही
  • रमेश ढाका बाड़मेर से जैसलमेर
  • माणक राम जालौर से जैसलमेर
  • रामेश्वर भाटी उदयपुर से पाली
  • सुखराम जैसलमेर से बाड़मेर
  • हंसा राम सिरोही से जालौर
  • लता बेगड़ पाली से बाड़मेर
  • घेवर सिंह जैसलमेर से जालौर
  • अमर सिंह जैसलमेर से पाली
  • अमर सिंह जोधपुर ग्रामीण से जालौर
  • भगाराम जालौर से पाली

इन पुलिस उप निरीक्षकों के हुए तबादले

देवकिशन को जैसलमेर, कैलाश दान बाड़मेर, निर्मल कंवर को जोधपुर ग्रामीण, विशाल कुमार जालौर, गिरधारी राम जोधपुर ग्रामीण, परविंदर कौर पाली, भंवरलाल सिरोही, राजेंद्र कुमार जोधपुर ग्रामीण, नारायण राम पाली, दाऊद खान बाड़मेर, अरुण कुमार जैसलमेर, सुखदेव सिंह जैसलमेर, श्याम सिंह जोधपुर ग्रामीण, पोकर राम जालौर, बिहारीलाल पाली, राणा सिंह को सिरोही लगाया गया है.

Intro:जोधपुर
जोधपुर के रेंज आईजी सचिन मित्तल ने आज आदेश जारी करते हुए 14 पुलिस निरीक्षक और शोला पुलिस उप निरीक्षक ओके तबादलों की सूची जारी की है। जोधपुर सहित अन्य 5 जिलों के पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक को इधर-उधर किया है जिसमें जोधपुर रेंज पाली जालौर सिरोही बाड़मेर और जैसलमेर के पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षकों का तबादला किया है। जोधपुर रेंज आईजी सचिन मित्तल ने आदेश जारी करते हुए सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।


Body:पुलिस निरीक्षक
रामस्वरूप को लीगल सेल से जालौर,
केवल नाथ आरपीटीसी जोधपुर से बाड़मेर
सुरेंद्र कुमार बाड़मेर से जैसलमेर
बुद्धाराम पाली से सिरोही
रमेश ढाका बाड़मेर से जैसलमेर
माणक राम जालौर से जैसलमेर
रामेश्वर भाटी उदयपुर से पाली
सुखराम जैसलमेर से बाड़मेर
हंसा राम सिरोही से जालौर
लता बेगड़ पाली से बाड़मेर
घेवर सिंह जैसलमेर से जालौर
अमर सिंह जैसलमेर से पाली
अमर सिंह जोधपुर ग्रामीण से जालौर और
भगाराम जालौर से पाली

पुलिस उप निरीक्षक
देवकिशन को जैसलमेर, कैलाश दान बाड़मेर, निर्मल कंवर जोधपुर ग्रामीणज़ विशाल कुमार जालौर, गिरधारी राम जोधपुर ग्रामीण, परविंदर कौर पालीज़ भंवरलाल सिरोही, राजेंद्र कुमार जोधपुर ग्रामीण, नारायण राम पाली, दाऊद खान बाड़मेर, अरुण कुमार जैसलमेर, सुखदेव सिंह जैसलमेर, श्याम सिंह जोधपुर ग्रामीण, पोकर राम जालौर, बिहारीलाल पाली, राणा सिंह सिरोही लगाया गया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.