ETV Bharat / state

Congress District Executive : जोधपुर शहर जिले की दोनों कार्यकारिणियों में दिखा वैभव का असर

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 6:50 PM IST

राजस्थान कांग्रेस ने जोधपुर शहर जिला उत्तर व दक्षिण की कार्यकारिणी घोषित कर दी है. इन कार्यकारिणियों में वैभव गहलोत का असर दिखा है. इसमें हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है.

Congress Politics in Rajasthan
वैभव गहलोत और सीएम अशोक गहलोत

जोधपुर. प्रदेश कांग्रेस ने जोधपुर की बहुप्रतिक्षित शहर जिला उत्तर व दक्षिण की कार्यकारिणी घोषित कर दी है. दोनों कार्यकारिणियां जंबो बनाई गई हैं. इनमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को एडजस्ट किया गया है. यह बात अलग है कि महासचिव और सचिव जैसे पदों पर इस बार इतनी ज्यादा नियुक्तियां की गई हैं. संगठन महामंत्री पद पर एक-एक ही नियुक्ति की गई है. कांग्रेस के लोगों का कहना है कि दोनों कार्यकारिणी में वैभव गहलोत की पसंद को पूरी वरियता दी गई है. युवा वर्ग को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है, जिन्हें बाकायदा सीएम अशोक गहलोत ने एप्रूव्ड किया है. जिसके तहत दोनों जिलों में इस बार 20-20 महासचिव, 15-15 उपाध्यक्ष और 30-30 सचिव बनाए गए हैं. प्रत्येक जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष सहित कुल 72-72 कार्यकर्ता शामिल किए गए हैं. इनमें कई पार्षद भी हैं और महिलाओं को भी जगह मिली है.

उत्तर में अल्पसंख्यकों को तरजीह : जिला कार्यकारिणी की गठन इस वर्ष के विधानसभा चुनाव व अगले साल के लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है. वैभव गहलोत के लिए युवा वर्ग को तवज्जो दी गई है. जिला उत्तर में संगठन महामंत्री केपद पर पहली बार पार्षद बने कुश गहलोत को नियुक्ति मिली है. इसके अलावा सभी वर्गों का संतुलन भी बनाया गया है. जिला उत्तर में अध्यक्ष सलीम खान सहित 72 की कार्यकारिणी में कुल 20 अल्पसंख्यकों को शामिल किया गया है. इस कार्यकारिणीका यूं तो कार्यक्षेत्र तीनों विधानसभा में आता है, लेकिन ज्यादा असर जोधपुर शहर, सरदारपुरा में है, जिसे ध्यान में रखते हुए माली व मुस्लिम चेहरों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया है. इसके अलावा जैन, महाजन वर्ग को भी जगह दी गई है, साथ ही रावणा राजपूत व राजपूतों को भी शामिल किया गया है.

पढ़ें : Political Appointment : गहलोत राज में भाजपा नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियां, कांग्रेसी भड़के

दक्षिण में हर वर्ग को किया एडजस्ट : जिला दक्षिण की कमान नरेश जोशी को दी गई थी, जिससे सूरसागर व शहर विधानसभा के ब्राहृमण मतदाता प्रभावित हो सकें. कार्यकारिणी में भी यह नजर आ रहा है, लेकिन कार्यकारिणी में ऐसे चेहरे भी हैं जो काफी समय से प्रमोशन की आस लगाए बैठे थे, उन्हें भी शामिल किय गया है. जिला दक्षिण की कार्यकारिणी में ब्राहृमण, जैन, प्रजापत, दलित, विश्नोई, जाट, घांची, महाजन, राजपूत और गुर्जर को प्रतिनिधित्व दिया गया है, क्योंकि सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में यह सभी वर्ग असरदार है.

प्रमुख चेहरे जिनकों मिली नियुक्तियां : संगठन महामंत्री, कुश गहलोत, पार्षद ओमकार वर्मा, उपाध्यक्ष राम सिंह सांजू, शांतिलाल लिंबा, जफरखान, लियाकत रंगरेज, राधेश्याम खींची, सुरेश व्यास, स्नेहलता गज्जा, महासचिव डॉ. धनपत गुर्जर, अरविंद गहलोत, कानाराम भाटी, मनीष लोढा, अरुण बलाई, विशाल शर्मा, सुरेंद्र नाग, प्रीतम शर्मा, ललित मेवाउा, संदीप मेहता, योगेश गहलोत, राजेंद्र लूणिया, सचिव पदपर लतेश भाटी प्रतीक गहलोत, नरेश पुरोहित, अकुददृीन, सुल्तान खान, अशोक सोलंकी, मनीष तातेड, अमित विश्नोई, संजय अस्थाना, ललित गांधी को शामिल किया गया है.

Last Updated : Mar 16, 2023, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.