ETV Bharat / state

जोधपुरः बालेसर में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत के चेक के साथ एलडीसी और दलाल ट्रैप

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 12:29 PM IST

जोधपुर एसीबी की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में बालेसर पंचायत समिति कार्यालय में कार्यरत एलडीसीम और बिचौलिये को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से रिश्वत के रूप लिया गया चेक भी बरामद किया है.

jodhpur balesar news, rajasthan news
जोधपुर ACB ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

बालेसर (जोधपुर). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को रिश्वत लेने के आरोप में बालेसर पंचायत समिति कार्यालय में कार्यरत एलडीसीम और बिचौलिये को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से रिश्वत के रूप में दिया गया 50 हजार रुपए का चेक भी बरामद किया है.

जोधपुर ACB ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत ने बताया कि, परिवादी करणसिंह पुत्र गंभीर सिंह निवासी सांकड़ा तहसील पोकरण ने मंगलवार को जोधपुर एसीबी कार्यालय में एक मामला दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि, उसकी फर्म मैसर्स जुझांर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने वर्ष 2016-17 में सामग्री सप्लाई के लिए धरोहर राशी के तौर पर 1.50 लाख रुपए जमा कराए थे. जिसके अब वो वापस लेना चाहता था. लेकिन, 2018 से पंचायत समिति बालेसर में संस्थापन शाखा की कार्य देख रहीं एलडीसी रानी चौधरी ने उक्त धरोहर राशी लोटाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत राशी का चेक ऑडिट के नाम पर अपने दलाल सुरेश कच्छवाह को देने के लिए कहा.

ये भी पढ़ेंः जोधपुर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

जिसके बाद एसीबी की टीम ने परिवादी को एक चेक देकर बालेसर पंचायत समिति कार्यालय भेजा और उस चेक को रिश्वत के रूप में सुरेश कच्छवाह को दिला दिया. उकसे बाद जब सुरेश कच्छवाह उस चेक को लेकर बैंक से पैसे निकालने के लिए गया तो, एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसके बाद एसीबी ने पंचायत समिति कार्यालय से तत्कालीन ग्राम सेवक रानी चौधरी को भी गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.