ETV Bharat / state

Vote from Home : जोधपुर में 2897 बुजुर्गों और दिव्यांगजनों ने किया आवेदन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2023, 11:04 AM IST

जोधपुर जिले में 2897 बुजुर्गों व दिव्यांगजनों ने घर से वोटिंग के किए आवेदन किए हैं. विधानसभा आम चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन जारी हो चुका है. जिले में 27 लाख 35 हजार 668 मतदाता हैं.

Vote from home voters in Jodhpur
जोधपुर में वोट फ्रॉम होम के मतदाता

जिले में 27 लाख से ज्यादा कुल मतदाता

जोधपुर. विधानसभा आम चुनाव 2023 में जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में कुल 27 लाख 35 हजार 688 मतदाता हैं. इनमें पुरूष मतदाता 14 लाख 29 हजार 643, महिला मतदाता 13 लाख 05 हजार 991 व थर्ड जेन्डर के 54 मतदाता हैं. निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गों को घर बैठे मतदान कराने की पहल की है. 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग घर से ही मतदान कर सकेंगे. इसके तहत 80 साल से अधिक उम्र के 2490 व 407 दिव्यांगों ने आवेदन किया है. घर बैठे मतदान करवाने की प्रक्रिया जिला निर्वाचन विभाग शुरू करेगा.

जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में सबसे अधिक मतदाता लूणी विधानसभा क्षेत्र में हैं. यहां 3 लाख 34 हजार 621 मतदाता व सबसे कम जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 99 हजार 577 मतदाता हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले निर्वाचन विभाग ने अक्टूबर में मतदाता सूची जारी की थी. उसके बाद नाम जुड़वाने का क्रम जारी था. इस एक माह में भी कुल 64011 मतदाता बढ़े हैं, जबकि पांच साल में सवा तीन लाख से ज्यादा मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

2897 elderly and disabled people applied for vote from home
विधानसभावार आवेदनों की स्थिति

पढ़ें : प्रत्याशियों को 23 नवंबर तक 3 बार बताना होगा क्राइम रिकॉर्ड, जानिए निर्देश व नियम

कहां से कितने मतदाता :

फलौदी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 56 हजार 697 हैं. इनमें पुरूष 1 लाख 37 हजार 01, महिला मतदाता 1 लाख 19 हजार 691 और थर्ड जेंडर मतदाता 5 हैं.
लोहावट विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 66 हजार 920 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 42 हजार 456 पुरुष व 1 लाख 24 हजार 463 महिला और 1 थर्ड जेंडर शामिल हैं.
शेरगढ़ विधानसभा में कुल मतदाता 2 लाख 74 हजार 583 हैं. इनमें 1 लाख 45 हजार 458 पुरुष व 1 लाख 29 हजार 125 महिला मतदाता हैं.
ओसियां में 2 लाख 65 हजार 153 मतदाता हैं. इसमें 1 लाख 39 हजार 857 पुरुष, 1 लाख 25 हजार 295 महिला और 1 थर्ड जेंडर मतदाता है.
भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 2 हजार 985 मतदाता हैं, इनमें 1 लाख 58 हजार 581 पुरुष, 1 लाख 44 हजार 401 महिला और 3 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 57 हजार 191 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 31 हजार 131 पुरुष व 1 लाख 26 हजार 39 महिला और 21 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 99 हजार 577 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 730 पुरुष, 98 हजार 830 महिला और 17 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
लूणी विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 34 हजार 621 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 75 हजार 669 पुरुष, 1 लाख 58 हजार 950 महिलाएं और 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
बिलाड़ा में कुल मतदाता 2 लाख 89 हजार 392 हैं. इनमें 1 लाख 49 हजार 586 पुरुष, 1 लाख 39 हजार 804 महिला व 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.