ETV Bharat / state

जोधपुर: ओसियां में 31 किलो डोडा पोस्त बरामद...तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 12:00 PM IST

जोधपुर के ओसियां में एक घर से 31 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

31 kg illegal doda poppy, राजस्थान हिंदी न्यूज
ओसियां में अवैध डोडा पोस्त बरामद

जोधपुर. ग्रामीण पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ घरपकड़ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत ओसियां पुलिस ने एकलखोरी गांव में दबिश देकर 31 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ओसियां पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने एकलखोरी गांव में रहवासी ढाणी में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की है. थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंशीलाल पुत्र गुमानाराम, निवासी बालाजी नगर ने भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त छिपाकर रखा है. जिस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एकलखोरी गांव पहुंच कर तस्कर बंशीलाल के घर पर दबिश दी.

यह भी पढ़ें. करौली: पुलिस ने अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह के सरगना सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिसमें पुलिस को तलाशी में अवैध रूप से छिपाकर रखे गए 31 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला. जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त बंशीलाल पुत्र गुमानाराम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस उक्त आरोपी से अवैध डोडा पोस्त सप्लायर के सबंध में पूछताछ जारी है.

कार्रवाई में शामिल पुलिस वाले होंगे पुरस्कृत...

बता दें कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्दशानुसार अवैध मादक पदार्थों के तस्करों और सप्लायरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें. नागौर: चोरों ने 5 घरों को बनाया निशाना, कैश और ज्वैलरी किया पार

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने कार्रवाई में शामिल थानाधिकारी बाबूराम डेलू, चेराई चौकी प्रभारी एएसआई जयमलराम विश्नोई, हेड कांस्टेबल चुतरसिंह, कांस्टेबल नाथूराम, भीरमराम, धन्नाराम, धर्माराम, महिला कांस्टेबल रामी आदि को पुरस्कृत करने कि घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.