ETV Bharat / state

Headmaster Arrested in Jodhpur : चॉकलेट व पैसे का लालच देकर छेड़छाड़ करने वाला हेडमास्टर गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 2:19 PM IST

चॉकलेट, पेन व पैसे का लालच देकर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला हेडमास्टर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले का संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति से जांच रिपोर्ट तलब की है.

छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला हेडमास्टर गिरफ्तार
छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला हेडमास्टर गिरफ्तार

जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल में बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में जोधपुर पुलिस ने हेडमास्टर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि हेडमास्टर स्कूल की 12 से 13 वर्ष उम्र की चार छात्राओं को चॉकलेट और पैसे का लालच दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था. एक छात्रा के परिजन ने इस संबंध में कापरडा थाना में अपनी बेटी के साथ दुर्व्यवहार व उसके गुप्तांगों को छूने की लिखित शिकायत पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि एक अभिभावक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज हुआ था. उस मुकदमा में पॉक्सो की धाराएं लगाई गई हैं. कापरडा थाने के सब इंस्पेक्टर जमील खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. महिला कांस्टेबल ने छात्राओं से मनोवैज्ञानिक तरीके से जानकारी हासिल की. जिसके बाद हेडमास्टर 56 वर्षीय भगवान सिंह को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि हेडमास्टर पूर्व सैनिक है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. इस केस के खुलासे में महिला पुलिसकर्मी निरमा की अहम भूमिका रही. पुलिस के टीम को जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है.

पढ़ें : सरकारी स्कूल में शिक्षक ने दो छात्राओं से की छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार

चार लड़कियों ने दिए बयान : उपनिरीक्षक जमील खान ने बताया की मामले की जांच में सामने आया की आरोपी शिक्षक ने कई छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की है. उन्हें पेन, पैसे या अन्य प्रलोभन देकर अपने पास बुलाता था. कुल चार छात्राओं के अपने बयान कोर्ट में दर्ज करवाए हैं. जिसके बाद ही आरोपी हेडमास्टर को जेल भेजा गया.

किसी को न बताने की दी थी धमकी : सेना से सेवानिवृति के बाद शिक्षक बने भगवान सिंह के अब तक पदस्थापन की जानकारी पुलिस निकाल रही. जिससे पता चल सके की कहीं उसने और भी जगह ऐसा कृत्य तो नहीं किया. क्योंकि इस मामले में पुलिस को पता चला की हेडमास्टर स्कूल की बच्चियां के साथ अश्लील छेड़छाड़ कर रहा है. साथ ही छात्राओं को किसी को नहीं बताने के लिए धमकी भी देता था.

बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान : इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. गणपत गुर्जर ने भी प्रसंज्ञान लिया और पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. साथ ही आज यानी बुधवार को उन्होंने सभी पीड़ित छात्राओं से बात की. जिसके पश्चात ही पूरी रिपोर्ट बाल कल्याण आयोग को भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.