ETV Bharat / state

Special : कोरोना के कारण जोधपुर के बायोलॉजिकल पार्क में घटा फुटफॉल...10 फीसदी रह गई कमाई

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 6:34 PM IST

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जोधपुर में पर्यटकों की कमी के चलते पर्यटन उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है. माचिया बायोलॉजिकल पार्क में भी फुटफॉल बहुत कम रहा गया है. इस पार्क में आम दिनों में रोजाना 1000 से 1500 विजिटर्स घूमने आते थे, वहीं अब यह संख्या मुश्किल से 100-150 तक ही पहुंच रही है.

जोधपुर के पर्यटन स्थल,  Tourist places of Jodhpur, माचिया बायोलॉजिकल पार्क जोधपुर, Desert tour in Rajasthan,  Tourist places of Surya Nagari Jodhpur,  Rajasthan Tourism
माचिया बायोलॉजिकल पार्क में कम आ रहे विजिटर्स

जोधपुर. शहर के पर्यटन उद्योग पर कोरोना वायरस भारी पड़ रहा है. विजिटर्स से गुलजार रहने वाला माचिया बायोलॉजिकल पार्क इन दिनों सूना-सूना दिखाई दे रहा है. इस पार्क में सामान्य दिनों में 15 सौ तक विजिटर्स रोजाना आ रहे थे, इससे पार्क की अच्छी खासी कमाई हो रही थी. इसके अलावा कैफेटेरिया, पार्किंग और गोल्फ कोर्ट के जरिए भी पार्क को कमाई हो रही थी. लेकिन फुटफॉल अब 10 फीसदी से भी कम रह गया है. हालांकि कोरोना गाइड लाइन का यहां पालन किया जा रहा है. लेकिन फिलहाल पर्यटक अभी सैर-सपाटे से बचते नजर आ रहे हैं.

कोरोना संक्रमण के दौर में घटा माचिया पार्क में फुटफॉल

पार्क के सहायक वन संरक्षक केके व्यास ने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते लोग पार्क में घूमने काफी कम आ रहे हैं. पहले 1 साल का रेवेन्यू लगभग एक करोड़ रुपए के आस-पास हो जाता था. इस वर्ष पर्यटकों की कमी से रेवेन्यू ना के बराबर हो गया है. जिससे काफी नुकसान देखने को मिला है. सहायक वन संरक्षक ने बताया कि जोधपुर माचिया बायोलॉजिकल पार्क के लिए एक राहत भरी खबर यह भी है कि वहां आने वाले दर्शक सहित एक भी अधिकारी या कर्मचारी अभी तक कोरोना की चपेट में नहीं आया है.

पढ़ें - जोधपुर : कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया विवाह स्थलों का निरीक्षण

पार्क में कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. आने वाले सभी विजिटर्स को मुख्य द्वार में बॉडी टेंपरेचर चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया जाता है. साथ ही समय-समय पर अलग-अलग जगहों पर उनके हाथों को सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है.

जोधपुर के पर्यटन स्थल,  Tourist places of Jodhpur, माचिया बायोलॉजिकल पार्क जोधपुर, Desert tour in Rajasthan,  Tourist places of Surya Nagari Jodhpur,  Rajasthan Tourism
पार्क में विजिटर्स की संख्या 10 फीसदी रह गई

सहायक वन संरक्षक ने बताया कि दर्शकों की कमी के चलते यहां काम करने वाले अन्य लोगों के रोजगार भी बंद हो गए हैं. माचिया बायोलॉजिकल पार्क के अंदर चलने वाला कैफेटेरिया भी बंद हो चुका है. साथ ही बायोलॉजिकल पार्क के बाहर की तरफ लगने वाली पार्किंग भी अब बंद है. पर्यटकों और दर्शकों के नहीं आने के चलते उनका संचालन करना पूरी तरह से मुश्किल हो रहा था.

पार्क के अधिकारियों के अनुसार एक बार फिर से जोधपुर में पर्यटकों का आवागमन शुरू हुआ है. आस-पास के राज्यों से पर्यटक जोधपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से माचिया बायोलॉजिकल पार्क की तरफ उनका रुख होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.