ETV Bharat / state

जोधपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है ईद....भीलवाड़ा में मांगी अमन-चैन की दुआएं

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 1:30 PM IST

जोधपुर में जालोरी गेट ईदगाह सहित मस्जिदों में नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी. इसी के साथ भीलवाड़ा शहर में ईद उल जुहा पर सांगानेरी गेट स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर अमन और चैन की दुआएं मांगी.

Eid ul Juha in jodhpur, Eid ul Juha in bhilwara

जोधपुर. शहर में जालोरी गेट ईदगाह सहित अन्य स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई. मुस्लिम समुदाय ने ईद पर मुल्क में अमन, शांति और सौहार्द की दुआ मांगी. नमाज खत्म होते ही लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

इसी के साथ कई राजनेताओं ने भी वहां पहुंचकर बधाई दी. इसमें विधायक मनिषा पंवार,पुलिस कमिश्नर प्रफुल कुमार सहित की राजनेता भी पहुचें. जिन्होने ईद की मुबारक बाद दी. कुर्बानी का सिलसिला जारी मुस्लिम घरों में बकरों की कुर्बानी का सिलसिला शुरू हो गया. इस बाद पिछले साल की तुलना में ज्यादा बकरों की बिक्री हुई है. लिहाजा जिले में करीब 20-25 हजार बकरों की कुर्बानी होगी.

जोधपुर में हर्षोल्लास से मनाई जा रही ईद

घरों में ईद की लेकर खास तैयारियां की गई हैं. महिलाओं ने मेहंदी रचाने के अलावा बच्चों के लिए कपड़े खरीदे हैं. मस्जिदों में लाइटें लगाई गई हैं. ईद का कई दिन से लोग इंतजार कर रहे थे. इसके अलावा कई मुस्लिम घरों से लोगों को मिठाई भी बांटी जाएगी.

पढ़ें- अतिक्रमण हटाने की रफ्तार धीमी ,अच्छे मानसून के बावजूद रामगढ़ सूना

भीलवाड़ा में नजर आया हर्षोल्लास का माहौल

भीलवाड़ा में आज सुबह से ही ईदगाह पर हर्षोल्लास का माहौल नजर आया इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा द्वारा शहर काजी खुर्शीद आलम की दस्तार बंदी करवाकर मुबारकबाद दी.

पढ़ें- जयपुर में लग रहा पर्यटकों का जमावड़ा....उठा रहे मौसम का लुफ्त

वही परंपरा के अनुसार एडीएम सिटी नरेंद्र कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी, सीओ सदर राजेश आर्य, पूर्व नगर परिषद सभापति ओम नारायण, भीलवाड़ा तहसील तहसीलदार अजीत सिंह सहित कई राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के गणमान्य नागरिक पहुंचे और नमाज अदा कर लौटते समय मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी. वही ईदगाह पर सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया.

Intro:Body:शहर में ईदुल जुहा पर्व मनाने की शुरुआत हो गई है।

जालोरी गेट ईदगाह सहित मस्जिदों में नमाज के बाद लोगों ने एकदूसरे को गले मिलकर बधाइयां दीं। इसके साथ ही घरों में कुर्बानी का सिलसिला शुरू हो गया। जालोरी गेट ईदगाह सहित अन्य स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय ने ईद पर मुल्क में अमन, शांति और सौहार्द की दुआ मांगी। नमाज खत्म होते ही लोगों ने एकदूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। राजनेताओं ने भी वहां पहुंचकर बधाई दी। इसने शहर विधायक मनिषा पंवार,पुलिस कमिश्नर प्रफुल कुमार सहित की राजनेता भी पहुचे । जिन्होने ईद की मुबारक बाद दी । कुर्बानी का सिलसिला जारी मुस्लिम घरों में बकरों की कुर्बानी का सिलसिला शुरू हो गया। इस बाद पिछले साल की तुलना में ज्यादा बकरों की बिक्री हुई है। लिहाजा जिले में करीब 20-25 हजार बकरों की कुर्बानी होगी। घरों में ईद की लेकर खास तैयारियां की गई हैं। महिलाओं ने मेहंदी रचाने के अलावा बच्चों के लिए कपड़े खरीदे हैं। मस्जिदों में लाइटें लगाई गई हैं। ईद का कई दिन से लोग इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा कई मुस्लिम घरों से लोगों को मिठाई भी बांटी जाएगी ।

बाइट :- मनिषा पंवार शहर विधायक

बाइट :- शहर खतीब तैयब अंसारी की

बाईट - पेश इमाम याकूब कादरीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.