ETV Bharat / state

जोधपुर: डीआरएम ने कोविड-19 प्रभाव के बीच रेलकर्मियों और चिकित्सकों के कार्य को सराहा

author img

By

Published : May 25, 2021, 9:25 PM IST

कोरोना संक्रमण के बीच जोधपुर रेल मंडल की ओर से वेबिनार आयोजित किया गया. इसमें कोविड-19 को लेकर प्रबंधन समेत कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जोधपुर समाचार,  Jodhpur news
डीआरएम ने कोविड-19 प्रभाव के बीच रेलकर्मियों और चिकित्सकों के कार्य को सराहा

जोधपुर. रेलवे मंडल जोधपुर की ओर से रेलकर्मियों और उनके परिजनों की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर वेबिनार आयोजित किया गया. इस दौरान कोविड-19 के मरीजों समेत अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई.

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पेरुमल यूके तथा अन्य सभी चिकित्सकों के साथ चर्चा की. इस अवसर पर कोरोना की संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए आवश्यकताओं और प्रबन्धन पर भी चर्चा की गई. इस वेबिनार में जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल तथा मंडल की अन्य सभी हेल्थ यूनिट में उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई.

यह भी पढ़ें: SPECIAL : जंगल में मंगल की सुखद तस्वीरें...इंसानी दखल रुकने से आजादी ENJOY कर रहे जानवर

सभी चिकित्सालयों में उपलब्ध बेड, चिकित्सा उपकरणों, चिकित्सकों की संख्या,पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या, चिकित्सा विशेषज्ञ आदि पर जानकारी को अपडेट किया गया. रेलवे चिकित्सकों को विशेष तौर पर कोविड 19 के मरीजों के इलाज के लिए जरुरी दवाइयों, इंजेक्शन तथा ऑक्सीजन आदि की जरुरतों को लेकर चर्चा की गई.

मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे के सभी चिकित्सकों , पैरामेडिकल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यों को सराहा. उन्होंने कोविड19 के प्रभाव के बीच रेलवे चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मानव जीवन को बचाने के लिए सेवा भावना से दिन रात कार्य किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.