ETV Bharat / state

Jodhpur Gavar Celebration : 9 अप्रैल को परकोटा की गली-गली में सोने से लकदक विराजमान होगी गवर

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 5:26 PM IST

महिलाओं के अनूठे त्योहार के रूप में प्रसिद्ध जोधपुर का धींगा गवर मेला जिसे बेंतमार मेला भी कहते हैं, का आयोजन 9 अप्रैल को होगा. रविवार को पूरी रात भीतरी शहर की सडकों पर महिलाओं का ही राज होगा.

Dhinga Gavar Festival
गली-गली में सोने से लकदक विराजमान होगी गवर

गवर को लेकर क्या कहते हैं श्रद्धालु

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में 9 अप्रैल को परकोटा की गली-गली में सोने से लकदक गवर विराजमान होगी. इस मेले के लिए इन दिनों तिजणियों का पूजन अंतिम दौर में है. शुक्रवार को शहर के अलग- अलग मोहल्लों में पूजन हुआ, जिसमें उत्साह से महिलाएं भाग लिया. इसके साथ ही उनके मेले के दिन अलग-अलग रूप धरने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. भीतरी शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर मेले के दिन गवर बैठाने के लिए तैयारियां जोरों पर है. गवर को पहनाए जाने वाले सोने से ही उस मोहल्ले की समृद्धि आंकी जाती है.

सुनारों की घाटी में सर्वाधिक सोना : रविवार को शहर के परकोटे के भीतर हर गली मोहल्ले में धींगा गवर प्रतिमाएं नजर आएंगी. गत वर्ष जालौरी गेट से चांद बावड़ी तक 15 गवर की प्रतिमाएं बैठाई गईं. इसके अलावा आडाबाजार, मोती चौक सहित अन्य क्षेत्रों में भी पांच से सात जगह पर गवर थीं, लेकिन सर्वाधिक सोना सुनारों की घाटी की गवर को पहनाया जाता है. यहां 12 से 15 किलो सोने के जेवर पहनाए जाते हैं. इसके अलावा हटडियों का चौक में भी सात से आठ किलो सोना पहनाया जाता है. यह गहने मोहल्ले वासी एकत्र करते हैं, जो अगले दिन वापस लौटा दिए जाते हैं. गवर के सामने पूरी रात जिम्मेदार लोग बैठते हैं.

पढ़ें : Hanuman Janmotsav : खोले के हनुमान जी को धारण करवाई 51 किलो की चांदी की पोशाक, लगाया 56 भोग

पूजन में झलक रहा उत्साह : भीतरी शहर के कबूतरों का चौक, नवचौकिया, ब्रहृमपुरी, हाउसिंग बोर्ड, खागल सहित अन्य इलाकों में महिलाएं समूह में पूजन कर रही हैं. हर दिन यह महिलाएं बिना नमक के भोजन से व्रत करती हैं और 16 दिन तक पूजा करती हैं. इस पूजन में गवर को माता पार्वती का रूप मान कर पूजन होता है. शुभलक्ष्मी बोहरा ने बताया कि माता पार्वती के रूप में गवर का पूजन 16 दिन चलता है. रविवार को व्रत पूरा हो जाएगा. इस पूजन में विधवा भी शामिल होती हैं, लेकिन कुंवारी कन्या यह पूजन नहीं करती हैं.

पुलिस ने देखी व्यवस्थाएं : इस मेले का ज्यादातर भाग पुलिस कमिश्नरेट के जिला पूर्व में आता है. इसके चलते उपायुक्त डॉ. अमृता दुहन ने अपने अधिकारियों के साथ पूरे भीतरी शहर का दौरा किया. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ते सहित अन्य व्यवस्थाएं बनाने का काम शुरू हो गया. इसके अलावा जालौरी गेट के बाहर भी सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस की कवायद शुरू हो गई है. मेले के दौरान बिजली गुल नहीं हो, इसके लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.