ETV Bharat / state

मंदिर चोरी प्रकरण में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन वारदातों का खुलासा

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 6:24 PM IST

जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र के बाना का बास गांव में मंदिर चोरी प्रकरण में पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का आधा माल बरामद करने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस अनुसंधान में आरोपियों ने क्षेत्र में आधा दर्जन चोरी की वारदातें करने की कबूल की है.

Temple robbery case , आधा दर्जन वारदातों का खुलासा
मंदिर चोरी प्रकरण में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार

ओसियां (जोधपुर). जोधपुर जिले के ओसियांं थाना क्षेत्र के बाना का बास गांव स्थित मंदिर के दानपात्र से नकदी चुराने के साथ-साथ मंदिर से अन्य सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि गत 22 जनवरी को बाना का बास गांव आबादी क्षेत्र में स्थित हनुमान जी व ठाकुर जी के मंदिर से रात्रि में चोरों ने दानपात्र, छत्र व अन्य सामान चोरी कर लिए थे.पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ उक्त मामला दर्ज कर लिया था.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक ओसियां दिनेश कुमार मीणा के निकट सुपरविजन में विशेष पुलिस टीम गठित की. इस दौरान ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अपने मुखबीर व आसूचना संकलन के आधार पर त्वरित एवं लगातार निगरानी रखते हुए घटनाक्रम को अंजाम देने वाले मुलजिम तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की.

पढ़ें: SPECIAL : अलवर पुलिस को मिलेंगे अत्याधुनिक हथियार और वाहन...अपराध पर नकेल कसने की तैयारी

वही पुलिस ने इस मामले में सुमेराराम पुत्र घूमराम मेघवाल ,निवासी बाना का बास व बालाराम उर्फ बल्लाराम पुत्र सांवलराम भील ,निवासी बाना का बास को दस्तयाब कर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपियों से चोरी का आधा माल भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने क्षेत्र में करीब आधा दर्जन चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने पुलिस टीम में शामिल थानाधिकारी बाबूराम डेलू के अलावा सहायक थानाधिकारी जयमलराम बिश्नोई, कांस्टेबल अनिल कुमार, शिवराम, बंशीधर को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.