ETV Bharat / state

जोधपुर में बेकाबू हुआ कोरोना, 11 दिनों में 3 हजार 615 मामले आए सामने

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 10:39 PM IST

जोधपुर में हर गुजरते दिन के साथ मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यहां अब तक कोरोना के 16 हजार 511 रोगी सामने आ चुके हैं. जिसके चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड फुल हो गए हैं. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत भी बढ़ गई है.
jodhpur news  rajasthan news
जोधपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहा है इजाफा

जोधपुर. जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां अब तक कोरोना के 16 हजार 511 रोगी सामने आ चुके हैं. जिसमें से 246 लोगों की मौत हो गई है. जिसके चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड फुल हो गए हैं. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत भी बढ़ गई है. लिक्विड प्लांट पर भी बाहर से सिलेंडर नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन ने शहर के ऑक्सीजन प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है. उसके बाद जिले में सिलेंडर की आपूर्ति सुचारू हुई है.

जोधपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहा है इजाफा

एमडीएमएच ने भी शुरू किए 300 बेड...

जिले में पिछले 11 दिनों में 3 हजार 615 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि, इनमें से 73 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में एजीएच में मौजूदा आईसीयू और ऑक्सीजन के बेड लगभग भर चुके हैं. ऐसे में अब एमडीएमएच के महिला विंग में भी 300 बेड का कोविड सेंटर शुरू किया गया है. एमजीएच से यहां रोगियों की शिफ्टिंग शुरू भी कर दी गई है. इसके अलावा संभागीय आयुक्त के निर्देश पर यहां कोरोना वार्ड में सीसीटीवी लगाया गया है. साथ ही कंट्रोल रूम का एक नंबर भी जारी कर दिया गया है.

सरकारी दरों पर निजी अस्पताल में उपचार...

जोधपुर में रोजाना कोरोना के 350 से 500 नए मरीज सामने आ रहे हैं. इनमें 80 से 100 को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है. वहीं, एम्स में पूरे संभाग से मरीज आने से के कारण सभी बेड फुल हैं. ऐसे में लंबे इंतजार के बाद जिला प्रशासन की पहल पर निजी अस्पतालों में भी कोविड मरीजों का सरकारी दरों पर उपचार शुरू हो गया है. खुद कलेक्टर ने निजी अस्पताल में पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है और डॉक्टरों के साथ बैठक भी की है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में अब तक 115 से अधिक पुलिसकर्मी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

बता दें कि, जिले में बेकाबू होते हालातों को देखते हुए प्रशासन ने अपने अधिकारियों की टीमों का गठन कर अस्पतालों का जिम्मा सौंपा है. जो रोज अस्पतालों की लॉजिस्टिक व्यवस्थाएं देख रही है. जिससे अस्पतालों की व्यवस्थाएं सुचारू रहे.

जाने फैक्ट...

  • जोधपुर के सरकारी और निजी अस्प्तालों में कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध हैं 1 हजार 140 बेड.
  • जोधपुर के निजी लिक्विड प्लांट में रोज 14 सौ ऑक्सीजन सिलेंडर भरने का लक्ष्य रखा गया है.
  • 182 आईसीयू बेड हैं जोधपुर के अस्पलातों में.
  • जोधपुर में पिछले 11 दिनों में कोरोना के 3 हजार 615 मरीज सामने आए हैं. जबकि 73 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
Last Updated :Sep 13, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.