ETV Bharat / state

बिजली चोरी के बयान पर घिरी दिव्या ने भाजपा से पूछा- क्या वे ऐसे किसानों के खिलाफ करेगी या नहीं ?

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 9:52 AM IST

बिजली चोरी के बयान पर घिरी दिव्या मदेरणा ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा है कि क्या भाजपा ऐसे किसानों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. मैं किसानों के दर्द को समझती हूं, लेकिन इस बातचीत को भाजपा समझ नहीं पाई. यहां जानिए पूरा मामला.

Divya Maderna on BJP
दिव्या मदेरणा

जोधपुर. एक वीडियो में किसानों को दबाकर बिजली चोरी करने की बात कहने को लेकर भाजपा के निशाने पर आईं ओसियां विधायक ने किसानों से जुड़े इस मामले में भाजपा को ही लपेट दिया है. दिव्या मदेरणा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि क्या भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी मेनिफेस्टो में यह घोषणा करेगी कि बिजली चोरी करने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. उनके खिलाफ मुकदमा करेगी, उनको सजा दिलाई जाएगी. उनसे राशि वसूल करेगी ?

सोशल मीडिया पर बीजेपी ने दिव्या मदेरणा का वीडियो ट्रोल करने के बाद दिव्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जवाब देते हुए लिखा है कि कहा है कि वह सामान्य बातचीत थी. इसे भाजपा समझ नहीं रही है, क्योंकि वह किसान विरोधी पार्टी है. सामान्य जीवन में हंसी-मजाक बहुत जरूरी होता है और हंसी मजाक के दौरान की गई बातचीत को भाजपा समझ नहीं पाई है. इस पार्टी ने किसानों के विरुद्ध तीन कृषि कानून बनाए थे, जिनको लेकर बाद में माफी भी मांगनी पड़ी.

पढ़ें : यह क्या बोल गई विधायक दिव्या मदेरणा....तार डाल कर चोरी कर लेना बिजली

पढे़ं : दिव्या मदेरणा का ट्वीट सुर्खियों में, लिखा-सफर में धूप होगी, चल सको तो चलो, परसराम मदेरणा की विरासत पर कही ये बात

भाजपा को किसानों को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना होगा. किसानों की आय का कोई दूसरा जरिया नहीं होने के कारण किसान सिर्फ खेती से अपना और अपने परिवार का जीवनव्यापन करने को विवश है. मैं किसान परिवार से आती हूं और किसानों के दर्द को समझती हूं. भारतीय किसानों जैसे मेहनती, कर्मठ और ईमानदार किसान पूरे विश्व में नहीं हैं.

Divya Maderna on BJP
दिव्या का ट्वीट..

उल्लेखनीय है कि दिव्या मदेरणा ने हाल ही में किसानों के बीच अपने काम के नाते हुए कहा था कि मैंने आपके लिए जीएसएस बना दिया है अब आप तार डालकर दबाकर बिजली चोरी कर सकते हैं. लेकिन इससे ट्रिपिंग होगी. बीजेपी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर आरोप लगाया कि विधायक बिजली चोरी को बढ़ावा दे रही हैं.

Last Updated : Jul 15, 2023, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.