ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के आदेश पर ओसियां में प्रशासन ने अवैध निर्माण किया ध्वस्त

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:55 PM IST

हाईकोर्ट के आदेश के बाद जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के निकटवर्ती चेराई गांव में गोचर भूमि पर लंबे समय से किए गए अतिक्रमण पर शुक्रवार को प्रशासन का जेसीबी जमकर गरजा. प्रशासन सख्ती करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूग रहा.

Encroachment removed in Jodhpur's osia, हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन की कार्रवाई
जोधपुर के ओसियां में हटाया अतिक्रमण

ओसियां (जोधपुर). जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के निकटवर्ती चेराई गांव में हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को गोचर जमीन पर लम्बे समय से अवैध रूप से किए गए कब्जे को प्रशासन की ओर से ध्वस्त कर दिया गया.

पढ़ें: जयपुर ग्रामीण में 26 करोड़ रुपए युवाओं के खेल और शारीरिक मजबूती पर खर्च होंगे: कर्नल राज्यवर्धन

चेराई गांव स्थित गोचर भूमि पर लम्बे समय से अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों की ओर से अवैध रूप से दुकानें बना ली गईं हैं. इस सबंध में पूर्व में भी अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस भेजा गया है लेकिन नोटिस तामील नहीं की गई. वहीं हाइकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को ओसियां उपखंड अधिकारी रतनलाल रेगर के साथ ही तमाम अधिकारियों के साथ मिलकर भारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर गोचर भूमि पर बनी अवैध दुकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया और प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को पुनः सरकारी भूमि पर कब्जा न करने के लिये पाबंद किया गया.

पूर्व में प्रशासन ने मौखिक रूप से भी अतिक्रमणकारियों को गोचर भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का आगाह किया था. फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिस जाप्ते और प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर मौजूद होने से अतिक्रमणकारियों के एक नहीं चली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.