ETV Bharat / state

पिता ने दो साल तक किया बेटी का बलात्कार और देहशोषण, भाई ने देखा तो पहुंचा थाने...आरोपी पिता गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 7:08 PM IST

जोधपुर में एक कलयुगी पिता ने अपनी बेटी को दो साल तक हवस का शिकार बनाए जाने की घटना का खुलासा हुआ है. जब पीड़िता के भाई ने अपने बाप की करतूत देखी तो वह बहन को लेकर सीधा थाने पहुंच गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपि पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पिता ने किया बेटी का बलात्कार
पिता ने किया बेटी का बलात्कार

थानाधिकारी बद्री प्रसाद मीना

जोधपुर. जिले के लोहावट क्षेत्र में एक लोमहर्षक घटना सामने आई है. जिसमें एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी का देह शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. जब बेटे ने अपने बाप की करतूत देखी तब इस घटना का खुलासा हुआ. पिता की घिनौनी हरकत देखने के बाद भाई अपनी बहन को लेकर थाने पहुंच गया. इसका पता चलते ही पिता घर से फरार हो गया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिता घर से दो लाख रुपए लेकर गायब हुआ है. पुलिस के अनुसार नाबालिग पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा. पुलिस आरोपी पिता को जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया है.

बेटे को दी जान से मारने की धमकी : पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता ने दो साल पहले चाकू की नोंक पर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार किया था. उसके बाद से दो साल तक डरा-धमकाकर उसका देह शोषण करता रहा. बीते शनिवार को पीड़िता के भाई ने पिता की करतूत देखी तो पोल खुली. उसके बाद पिता ने अपने पुत्र को जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद पिता दो लाख रुपए लेकर घर से भाग गया है. रविवार देर शाम पीड़िता ने थाना पहुंच कर अपने पिता के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. उसमें पीड़िता ने अपने पिता के खिलाफ डरा-धमकाकर बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और घर से दो लाख रुपए लेकर फरार होने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें : Dholpur Rape Case : दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, विवाहिता को कई बार बनाया था हवस का शिकार

बलात्कार के दौरान देता था टेबलेट : प्रारंभिक जांच पड़ताल में पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि दो साल पहले पिता ने चाकू व तलवार से डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया था. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां देता था. साथ ही वो उसे (पीड़िता) घर से निकाल देता था. इसलिए उसने यह बात किसी को नहीं बताई. उसके बाद से पिता घर में बेटी के साथ बलात्कार व उसका देह शोषण लगातार करने लगा. बलात्कार के दौरान पिता जबरन उसे में टेबलेट भी देता था. जिससे बेटी गर्भवती न हो. पुलिस आज पीड़िता का मेडिकल कराएगी.

वहीं, थानाधिकारी बद्री प्रसाद मीना में बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी को पकड़ने की प्राथमिकता थी. हमने देर रात जैसलमेर में दस्तयाब कर लिया है. उसे लोहावट लेकर पूछताछ की गई. मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 24, 2023, 7:08 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.