जोधपुर. शहर में सार्वजनिक जगहों पर शराब को लेकर पुलिस सख्त है. पुलिस इसको लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी मद्देनजर सोमवार को एसीपी ईस्ट सर्कल में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर 50 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि शहर में पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के नेतृत्व में पुलिस अवैध गतिविधियों पर निरंतर रूप से नजर रख रही है. इसी कड़ी में अवैध हुक्का बार और सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देशन पर एसीपी दरजाराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जहां एसीपी ईस्ट सर्किल में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर कार्यवाही की गई और लगभग 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें. Online Gambling और क्रिकेट पर सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नगदी और कई उपकरण जब्त... महिला समेत तीन गिरफ्तार
उदय मंदिर थाना क्षेत्र की बात करें तो थाना अधिकारी अमित सियाग के निर्देशन में सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले लगभग 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि जोधपुर शहर में बढ़ रही लूट की वारदात और चेन स्नैचिंग सहित अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस कमिश्नर अभियान चला रहे हैं.