ETV Bharat / state

Misbehave with Jodhpur Mayor : महापौर की गाड़ी को रोककर की बदसलूकी, बमुश्किल निकलीं मेयर

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 8:24 AM IST

जोधपुर नगर निगम उत्तर महापौर कुंती देवड़ा के साथ बदसलूकी का (Misbehave with Jodhpur Mayor) मामला सामने आया है. बदमाशों ने मेयर को रोकने के लिए उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी खड़ी दी.

महापौर कुंती देवड़ा के साथ बदसलूकी
महापौर कुंती देवड़ा के साथ बदसलूकी

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां एक हिस्ट्रीशीटर ने बुधवार को अपने प्लॉट के पट्टे के लिए नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा परिहार के साथ बदसलूकी की. बदमाश ने महापौर की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और हाथापाई पर उतर आया. हालात बिगड़ता देख उपमहापौर अब्दुल करीम महापौर को अपनी गाड़ी से वहां से निकाला. इस पूरी घटना के दौरान पुलिस मौजूद रही. फिलहाल हिस्ट्रीशीटर पकड़ा नहीं गया है. महापौर ने बताया कि इस संदर्भ में वे गुरुवार को एफआईआर दर्ज करवाएंगी.

महापौर कुंती देवड़ा परिहार ने बताया कि वो बुधवार को कबीर नगर में विकास कार्य के शिलान्यास समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं. इसी दौरान दो हिस्ट्रीशीटर लतीफ खान और एक अन्य कार्यक्रम के बीच में मंच पर चढ़ गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे. दोनों बदमाश महापौर से बात करने के लिए बदतमीजी पर उतर आए. परेशान होकर महापौर जाने लगीं तो बदमाशों ने महापौर की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी. इसके बाद उन्होंने महापौर के साथ बदसलूकी की और हाथापाई का प्रयास किया.

पढे़ं. Bikaner Big News : नगर निगम सचिव ने महापौर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, यहां जानें पूरा मामला

हालात बेकाबू होते देख महापौर को उप महापौर की गाड़ी पर बैठकर पुलिस सुरक्षा के बीच मौके से रवाना होना पड़ा. उनका आरोप है कि दोनों हिस्ट्रीशीटर फर्जी पट्टा बनाने को लेकर पिछले तीन महीनों से उन पर दबाव बना रहे हैं. घटना को लेकर महापौर ने पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ को शिकायत दी है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को मामला दर्ज करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.