ETV Bharat / state

शेखावाटी में सर्दी का ऐसा आलम कि सूख गए आक तक के पत्ते

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 3:24 PM IST

शेखावाटी में पढ़ने वाले कड़ाके की सर्दी से जहां आम जन परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर पौधे तक सूखने लग गए हैं. इसमें कहा जाता है कि जब आक भी सर्दी की चपेट में आ जाए तो समझ लिया जाना चाहिए इस समय सर्दी अपने पूरे शबाब पर है.

Sizzling cold in Jhunjhunu, jhunjhunu news, झुंझुनू न्यूज
झुंझुनू में कड़ाके की ठंड

झुंझुनू. शेखावाटी में सर्दी का यह आलम है कि गत 1 सप्ताह से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से ऊपर नहीं गया है और यही कारण है कि विषम परिस्थितियों में भी पनपने वाला आक तक सूख गया है. आक के पौधों को भी सर्दी मार गई है और यही कारण है कि हर तरह के मौसम में अपने आप को एडजस्ट करने वाले आक भी इतनी कड़ाके की सर्दी सहन नहीं कर पा रहा है.

झुंझुनू में कड़ाके की ठंड

यह रहा है सर्दी का तापमान

पिलानी में लगे तापमापी केंद्र के अनुसार गत 1 सप्ताह में तापमान शून्य से 3 डिग्री के बीच रहा है. इसमें नव वर्ष की पहली सुबह भी कड़ाके की ठंड और कोहरा लेकर आई और इसका तापमान न्यूनतम 1.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं इससे पहले वर्ष 2019 की अंतिम सुबह को तो तापमान ने और ज्यादा कहर बरसाया और यह 0.5 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ में सर्दी का सितम जारी, लोग घरों में दुबकने को मजबूर

इसके अलावा 26 दिसंबर को 0. 5 डिग्री, 27 दिसंबर को 0. 4 डिग्री 28 दिसंबर को 0. 6 डिग्री, 29 दिसंबर को 1.6 डिग्री, 30 दिसंबर को 1.1 डिग्री, 31 दिसंबर को 1 पॉइंट 8 डिग्री दर्ज किया गया है. यही वजह है कि सुबह गाड़ियों और पेड़ों पर बर्फ जमी दिखाई देती है. ऐसे में फिलहाल सर्दी से निजात मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है.

Intro:शेखावाटी में पढ़ने वाले कड़ाके की सर्दी से जहां आम जन परेशान है तो दूसरी और पौधे तक सूखने लग गए हैं। इसमें कहा जाता है कि जब आक भी सर्दी की चपेट में आ जाए तो समझ लिया जाना चाहिए इस समय सर्दी अपने पूरे शबाब पर हैं और यदि इसे पूरा बचाव नहीं रखा गया तो या आपको निश्चित ही बीमार कर देगी।


Body:झुंझुनू। शेखावाटी में सर्दी का यह आलम है कि गत 1 सप्ताह से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से ऊपर नहीं गया है और यही कारण है कि विषम परिस्थितियों में भी पनपने वाला आक तक सूख गया है। आक के पौधों को भी सर्दी मार गई है और यही कारण है कि हर तरह के मौसम में अपने आप को एडजस्ट करने वाले आक भी इतनी कड़ाके की सर्दी सहन नहीं कर पा रहा है।

यह रहा है सर्दी का तापमान
पिलानी में लगे तापमापी केंद्र के अनुसार गत 1 सप्ताह में तापमान शून्य से 3 डिग्री के बीच रहा है। इसमें नव वर्ष की पहली सुबह भी कड़ाके की ठंड और कोहरा लेकर आई तथा इसका तापमान न्यूनतम 1.9 डिग्री दर्ज किया गया। वह इससे पहले वर्ष 2019 की अंतिम सुबह को तो तापमान ने और ज्यादा कहर बरसाया और यह 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 26 दिसंबर को 0. 5 डिग्री, 27 दिसंबर को 0. 4 डिग्री 28 दिसंबर को 0. 6 डिग्री, 29 दिसंबर को 1.6 डिग्री, 30 दिसंबर को 1.1 डिग्री ,31 दिसंबर को 1 पॉइंट 8 डिग्री दर्ज किया गया है। यही वजह है कि सुबह गाड़ियों और पेड़ों पर बर्फ जमी दिखाई देती है। ऐसे में फिलहाल सर्दी से निजात मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.