ETV Bharat / state

झुंझुनू: बाइक और ऊंट गाड़ी की टक्कर, 2 की मौत दो लोग घायल

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 12:30 AM IST

झुंझुनू के सूरजगढ़ थाना इलाके में सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही सड़कों पर चलते पशु चालित वाहन लोगों की जिंदगी छीनने लगे हैं. थाना इलाके के दो स्थानों पर ऊंट गाड़ी से हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत और 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सूरजगढ़ की खबर  झुंझुनू न्यूज  ऊंट गाड़ी से हादसा  बाइक और ऊंट गाड़ी में टक्कर  Bike and camel collision  Camel crash  News of Surajgarh  Animal propelled vehicle
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत दो घायल

सूरजगढ़ (झुंझुनू). गुरुवार देर शाम को बुहाना रोड पर लोटिया मोड़ के पास एक ऊंट गाड़ी और बाइक के बीच भिड़ंत होने से हुए हादसे में एक युवक की मौत और दो युवकों के घायल होने की घटना सामने आई है. बुहाना रोड पर हादसे की सूचना पर सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और हादसे का शिकार हुए तीन लोगों को इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया.

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत दो घायल

जहां चिकित्सकों ने खेदड़ियों की ढाणी निवासी राजेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे में गंभीर घायल हुए काकोड़ा गांव के मनोज और डालूराम को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके हास्पिटल रेफर कर दिया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर में एनएच 123 पर सड़क हादसा, एक की मौत...दो घायल

वहीं हादसे से पहले भी पिलोद गांव के कीस्टोन कॉलेज के पास इस प्रकार का और अन्य हादसा हुआ, जिसमें भी ऊंट गाड़ी और बाइक की भिड़ंत होने से हुए हादसे में हरियाणा के फरटिया निवासी सुमित जाट की मौत हो चुकी है. पुलिस उस हादसे में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सौंप दी है. पुलिस हादसे की जांच में ही जुटी थी की बुहाना रोड पर एक बार फिर सड़क हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.