ETV Bharat / state

झुंझुनूः RAC के जवान की घर में धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 7:24 PM IST

झुंझुनू जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र के निहालोठ की ढाणी में शुक्रवार को धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मृतक कुलदीप आरएसी उदयपुर में ड्राइवर पद पर नौकरी कर रहा था और वह कुछ दिन पहले ही घर लौटा था. वहीं, मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

आरएसी जवान हत्या, RAC Jawan Murder

झुंझुनू. जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र के निहालोठ की ढाणी में शुक्रवार की दोपहर को कुलदीप उम्र 30 वर्ष पुत्र चंदन सिंह मेघवाल की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं, हत्या के मामलों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. दोपहर को हुई घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया.

आरएसी के जवान की गला रेतकर हत्या

जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर मृतक कुलदीप चारपाई पर सोया हुआ था. देपहर में घर पर कोई नहीं था. दोपहर को जब मृतक के पिता चंदन सिंह मजदूरी करके खाना खाने के लिए घर आए तो घर में कोई नहीं था. मृतक के पिता ने घर के अंदर जाकर देखा तो उनका बेटा कुलदीप सिंह खून से लथपथ खाट पर पड़ा हुआ था. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पड़ोस के लोग पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी.

पढ़ें- सीकर लाठीचार्ज मामले में सोमवार से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन आंदोलन: माकपा

बता दें कि मृतक कुलदीप आरएसी उदयपुर में ड्राइवर पद पर नौकरी कर रहा था. वह कुछ दिन पहले ही घर लौटा था. वहीं, दोपहर को हुई घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया. परिजनों के अनुसार 23 सितंबर को छुट्टी पूरी कर वापिस अपने बटालियन में जाने वाला था लेकिन शुक्रवार की हुई इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस साक्ष्य और सबूत जुटाने के लिए खेतों और घर में खून के सैंपल जुटाकर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. वहीं, मौके पर पचेरी पुलिस जाब्ता एसएचओ भरत लाल मीणा, बुहाना सीआई देवेन्द्र प्रताप सिंह, खेतडी़ डिप्टी मोहम्मद अयूब खान, झुंझुनू एसपी गौरव यादव सहित एसएफएल की टीम मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्य जुटा रहे हैं. मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Intro:Body:झुंझुनूं जिले के निहालोठ की ढाणी में आरएसी के जवान की घर में धारधार हथयार के गला रेतकर की हत्या, पुलिस कर रही जांच
पचेरी/झुंझुनूं- जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र के निहालोठ की ढाणी में शुक्रवार की दोपहर को जवान कुलदीप उम्र 30 वर्ष पुत्र चंदन सिंह मेघवाल की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या के मामलों की अभी गुथी नहीं खुली है। मौके पर पचेरी पुलिस जाब्ता एसएचओ भरत लाल मीणा, बुहाना सीआई देवेन्द्र प्रताप सिंह, खेतडी़ डिप्टी मोहम्मद अयूब खान, झुंझुनू एसपी गौरव यादव सहित एसएफएल की टीम मौके पर पहुंचकर घटना के साक्षी जुटा रहे हैं घटनास्थल पर मृतक नौजवान कुलदीप चारपाई पर सोया हुआ था घर में खून के चिटू से पूरा मकान भरा हुआ था घर पर कोई नहीं था दोपहर को जब मृतक के पिता चंदन सिंह मजदूरी करके खाना खाने के लिए दोपहर को जब घर में लौटा तो घर में कोई नहीं था घर के अंदर जाकर देखा तो उनका बेटा कुलदीप सिंह खून से लथपथ खाट पर पढ़ा हुआ था चिल्लाने पर आस पास पड़ोस के लोग पहुंचे तो पुलिस को सूचना दी जानकारी के अनुसार कुलदीप आर ए सी उदयपुर में ड्राइवर पद पर नौकरी कर रहा था कुछ दिन पहले ही घर पर लौटा था ग्रामीणों के अनुसार सुबह पति पत्नी खेत से लावणी करके कड़वी इक_ा कर रहे थे दोपहर को हुई घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया परिजनों के अनुसार 23 सितंबर को छुट्टी पूरी कर वापिस अपने बटालियन में जाने वाला था परंतु शुक्रवार की हुई इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया। दर्दनाक हत्या के बाद क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस साक्षी और सबूत जुटाने के लिए खेतों व घर में खून के सैंपल जुटाकर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है खबर लिखे जाने तक पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं पोस्टमार्टम की तैयारी के लिए मेडिकल बोर्ड गठन करने के लिए एसपी ने आदेश दिए हैं मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है परंतु मृतक जवान के कुलदीप की गर्दन के बाएं हिस्से में दो बड़े लंबे खाओ धारदार हथियार से गर्दन कटने के मिले हैं पुलिस मामले की गंभीरता से जांच की है प्राथमिक साक्षी के जुटाने के तौर पर नजदीक के लोगों से पूछताछ की जा रही है हत्या किन कारणों से हुई है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है कार्रवाई के दौरान एसपी गौरव यादव खेतडी़ मोहम्मद अयूब खान बुहाना सीआई देवेंद्र प्रताप सिंह पचेरी एस एच ओ भरत लाल मीणा भीम सिंह वीरेंद्र सिंह चोखाराम लाल सिंह रविकांत शर्मा माय जाब्ता मृतक के घर पर मौजूद सूचना पर गांव के लोगों सहित क्षेत्र के काफी लोग घटनास्थल पर मौजूद थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.