ETV Bharat / state

झुंझुनू: 2 महीने में रकम दोगुना करने का झांसा दे लोगों से ठगे 200 करोड़ रुपए

author img

By

Published : Jun 7, 2019, 1:29 PM IST

झुंझुनू में स्योर गैन सॉल्यूशन नाम की कंपनी द्वारा रकम दोगना करने का लालच देकर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कंपनी संचालक ग्रामीणों के करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर जांच शुरु कर दी है.

झुंझुनूं में रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी

झुंझुनू. स्योर गैन सॉल्यूशन नाम की कंपनी लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 200 करोड़ ज्यादा रुपए लेकर फरार हो गई. झांसे में आए लोग अपनी मेहनत की कमाई लुटा कर सदमे में हैं. इस मामले में अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. मामले को लेकर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है.

झुंझुनूं में रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी

जानकारी के अनुसार पंजाब के फिरोजपुर निवासी मंगतराम मेनी ने करीब 2 साल पहले बगड़ के पास मरोत गांव में स्योर गैन सॉल्यूशन कंपनी लगाई और लोगों को झांसा दिया कि उनके पास जो भी व्यक्ति रुपए लगाएगा, वह उसे दो माह में डेढ़ गुणा करके देगा. इसके साथ ही नए लोगों को जोड़ने पर कमीशन का लालच भी देता था. शुरुआत में कुछ लोगों को निवेश के पैसे डेढ़ गुना वापस भी करके दिए. इसके बाद उसने मंडावा मोड़ स्थित ओम टावर में एक आलीशान दफ्तर भी बनवाया. कई लोगों ने तो इसमें 25 लाख से 2 करोड रुपए तक निवेश कर दिया था. आरोपियों ने बाकायदा कई सेमिनार कर लोगों को प्रभावित किया और अपनी फर्म में इन्वेस्टमेंट करवाया. जब पैसे देने की बात आई तो कंपनी के कर्मचारियों के मोबाइल बंद आ रहे हैं और ऑफिस पर ताला लटका हुआ है.

पुलिस का कहना है कि मामले में विशेष टीम गठित कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:झुंझुनू। स्योर गैन सॉल्यूशन नाम की कंपनी लोगों को रकम दोगुनी देने का झांसा देकर झुंझुनू के लोगों से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम लेकर फरार हो गई है। झांसे में में आए लोग अपनी मेहनत की कमाई लुटा कर अब सदमे में हैं। इस मामले में अब तक करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और अभी भी लोग लगातार मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं। मामले को लेकर अब झुंझुनू पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है, जो इन सारे मामलों को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास करेगी।


Body:इस तरह से ठगे गए लोग बताया जा रहा है कि पंजाब के फिरोजपुर निवासी मंगतराम मेनी ने करीब 2 साल पहले बगड़ के पास मरोत गांव में स्योर गैन सॉल्यूशन कंपनी के नाम से सूअर पालन फार्म बनाई। उसने लोगों को झांसा दिया कि उनके पास जो भी व्यक्ति रुपए लगाएगा, दो माह में उसे डेढ़ गुणा करके देगा। इसके साथ ही नए लोगों को जोड़ने पर कमीशन का भी लालच दिया गया ।शुरुआत में कुछ लोगों को निवेश के पैसे डेढ़ गुना वापस भी करके दिए। इसके बाद झुंझुनू के मंडावा मोड़ स्थित ओम टावर में एक आलीशान दफ्तर भी बनाया। कई लोगों ने तो इसमें 25 लाख से 2 करोड रुपए तक निवेश कर डाले। आरोपियों ने बाकायदा कई सेमिनार भी कर लोगों को प्रभावित किया और अपनी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करवाया। अब कंपनी के लोगों के मोबाइल बंद आ रहे हैं और ऑफिस पर ताला लटका हुआ है।


Conclusion:बहुत सारे लोग नहीं दर्ज करवा रहे मुकदमे हालांकि बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग मुकदमा दर्ज करवाने से भी कतरा रहे हैं। लोगों को डर है कि इससे उनकी जग हंसाई होगी और लोग उनके लालच को लेकर निवेश को बेवकूफी समझेंगे। बाइट नरेश मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.