ETV Bharat / state

मर्डर का आरोपी अस्पताल से फरार, इलाज के लिए करवाया था भर्ती

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 12:01 PM IST

झुंझुनू के खेतड़ी में एक कैदी चालानी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया. जहां थाना अधिकारी सुरेंद्र देवड़ा ने व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यम से छगनलाल की फोटो वायरल कर फरार होने की सूचना दी है.

prisoner escaped by faking guard, चालानी गार्ड को गच्चा देकर कैदी फरार
चालानी गार्ड को गच्चा देकर कैदी फरार

खेतड़ी (झुंझुनू). क्षेत्र के राजकीय अजीत अस्पताल से एक विचाराधीन कैदी दो चालानी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया. जहां पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है.

चालानी गार्ड को गच्चा देकर कैदी फरार

जानकारी के अनुसार विचाराधीन कैदी छगनलाल बावरिया को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में शनिवार शाम को भर्ती करवाया गया था. जिसके साथ दो चालानी गार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. रात्रि करीब 4 बजे छगनलाल चलानी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया. छगनलाल शौच करने के बहाने उठा और कमरा नंबर 12 के पास बने टॉयलेट के पीछे से कूदकर फरार हो गया.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार अस्पताल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. विजय कुमार ने बताया कि चालानी गार्ड को चकमा देकर विचाराधीन बंदी छगन बावरिया फरार हो गया. हरियाणा बॉर्डर सहित आसपास के इलाकों को सीज कर दिया गया है और बंदी की तलाश की जा रही है.

पढ़ें- ट्वीट पर गरमाई सियासतः सीएम गहलोत के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नसीहत देना बंद करें, प्रदेश कोरोना विस्फोट को संभालें

वहीं एडिशनल एसपी वीरेंद्र मीणा ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि आसपास के इलाके में हरियाणा बॉर्डर के पास नाकाबंदी कर दी गई है. अलग-अलग टीम बनाकर छगन बावरिया की तलाश की जा रही है. वहीं खेतड़ी थाना अधिकारी सुरेंद्र देवड़ा ने व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यम से छगनलाल की फोटो वायरल कर फरार होने की सूचना दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.