ETV Bharat / state

झुंझुनूः कुंए में गिरकर विवाहिता की मौत, परिजन पोस्टमार्टम के लिए लगाते रहे चक्कर

author img

By

Published : May 18, 2020, 7:40 PM IST

झुंझुनू के सूरजगढ़ में सोमवार को एक विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद परिजन और पुलिस मृतका को लेकर सीएचसी अस्पताल पहुंचे. जहां महिला के शव के पोस्टमार्टम के लिए परिजन चिकित्सकों से गुहार लगाने लगे. ऐसे में चार घंटे के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम हो पाया.

Married woman dies falling in well, कुंए में गिरकर विवाहिता की मौत
विवाहिता के मौत के बाद पोस्टमार्टम में हुई देरी

सूरजगढ़ (झुंझुनू). कस्बे के सरकारी अस्पताल में सोमवार को इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जिसमें कुएं में गिरी एक महिला के शव के पोस्टमार्टम के लिए परिजन घंटो तक चक्कर लगाते रहे, लेकिन डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा.

जानकारी के अनुसार अस्पताल में चिकित्सक मेडिकल बोर्ड गठन के बाद भी बोर्ड का अध्यक्ष बनने पर विवाद करते रहे. जिसके चलते मृतका के पीहर और ससुराल पक्ष के लोग घंटो तक शव के पोस्टमार्टम के इंतजार में रहे. बता दें कि सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब बेरला गांव में संदीप जाट की पत्नी नीलम कुंए में गिर गई. जिसमे उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंः प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मजदूरों के लिए चलेंगी श्रमिक स्पेशल बसें: CM अशोक गहलोत

परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कुंए से निकाल पोस्टमार्टम के लिए सूरजगढ़ सीएचसी लेकर आई. जहां पुलिस की सूचना के बाद महिला के पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे. वहीं सीएचसी में महिला के शव के पोस्टमार्टम के लिए मृतका के परिजन चिकित्सकों से गुहार लगाने लगे.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों की मौजूदगी के बाद भी पुलिस और मृतका के परिजन पोस्टमार्टम के लिए बार-बार चक्कर लगाते रहे. अस्पताल में चिकित्सक मेडिकल बोर्ड गठन के बाद भी बोर्ड अध्यक्ष के लिए विवाद करने लगे. आखिरकार चार घंटे तक चले ड्रामे के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.