ETV Bharat / state

64वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताः बांसवाड़ा के लिए रवाना हुई झुंझुनू की टीम

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 6:04 PM IST

14 वर्षीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए झुंझुनूं टीम बांसवाड़ा रवाना हुई. बता दें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डीएसपी मोहम्मद अयूब, सीबीईओ सनोज मान रहे.

14 year old state level cricket competition, झुंझुनूं की खबर

खेतड़ीनगर (झुंझुनूं). जिले में 14 वर्षीय 64वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने के लिए जिले की टीम का छह दिवसीय प्रशिक्षण कैंप केसीसी टाउनशिप की सेंट्रल अकैडमी स्कूल में समाप्त हो गया. स्कूल परिसर में राज्य स्तर पर खेलने के लिए बांसवाड़ा रवाना होने से पहले अंतिम चयनित 16 खिलाडिय़ों का स्वागत कार्यक्रम रखा गया.

क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए झुंझुनूं टीम बांसवाड़ा हुई रवाना

बता दें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी मोहम्मद अयूब, सीबीईओ सनोज मान थे. विशिष्ट अतिथि उपप्रधान अमर सिंह, थानाधिकारी किरण सिंह यादव, सरपंच प्रतिनिधि बबलू अवाना, वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सैनी और शारदा पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल सुनील शर्मा रहे.

पढ़ें- शुभ-लाभ ने की जब बहन की इच्छा, तब भगवान गणेश ने कैसे की मनोकामना पूरी

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट्रल एकेडमी स्कूल की प्रिंसिपल अमिता वत्स ने की. कार्यक्रम में चयनित खिलाडिय़ों अभय सिंह, रवि कुमार सैनी, दिनेश कुमार योगी, शक्ति सिंह, अवधेश खेरवा, रजत कुमार, योगेंद्र सैनी, सुमित कुमार, मयंक सैनी, आयुष, कर्मवीर खेदड़, प्रियांशु बॉयत, आदित्य अग्रवाल, मोहित सिंह, संचित जांगिड़, राहुल सैनी और शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह नरूका का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया.

साथ ही टीम को जोश, उमंग और खेल को खेल की भावना से खेलने की सीख देते हुए डीएसपी मोहम्मद अयूब और प्रिंसिपल अमिता वत्स ने सेंट्रल अकैडमी स्कूल से टीम को झंडी दिखाकर बांसवाड़ा के लिए रवाना किया. इस मौके पर सरोज बाला, जितेंद्र सिंह बीलवा, अंजू सैनी, मनोहर, सुमेर सहित अनेक लोगों ने पहुंचकर टीम को रवाना किया. राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 21 सितंबर से 26 सितंबर तक बांसवाड़ा में आयोजित होगी.

Intro:Body:14 वर्षीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए झुंझुनूं टीम बांसवाड़ा हुई रवाना, छात्रों का तिलक लगाकर किया रवाना
खेतड़ीनगर/झुंझुनूं- 14 वर्षीय 64वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने के लिए झुंझुनू जिले की टीम का छह दिवसीय प्रशिक्षण कैंप केसीसी टाउनशिप की सेंट्रल अकैडमी स्कूल में समाप्त हो गया। स्कूल परिसर में राज्य स्तर पर खेलने के लिए बांसवाड़ा रवाना होने से पहले अंतिम चयनित 16 खिलाडिय़ों का स्वागत कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी मोहम्मद अयूब, सीबीईओ सनोज मान थे। विशिष्ट अतिथि उपप्रधान अमर सिंह, थानाधिकारी किरण सिंह यादव, सरपंच प्रतिनिधि बबलू अवाना, वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सैनी व शारदा पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल सुनील शर्मा रहे। अध्यक्षता सेंट्रल एकेडमी स्कूल की प्रिंसिपल अमिता वत्स ने की। कार्यक्रम में चयनित खिलाडिय़ों अभय सिंह, रवि कुमार सैनी, दिनेश कुमार योगी, शक्ति सिंह, अवधेश खेरवा, रजत कुमार, योगेंद्र सैनी, सुमित कुमार, मयंक सैनी, आयुष, कर्मवीर खेदड़, प्रियांशु बॉयत, आदित्य अग्रवाल, मोहित सिंह, संचित जांगिड़, राहुल सैनी व शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह नरूका का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। टीम को जोश, उमंग व खेल को खेल की भावना से खेलने की सीख देते हुए डीएसपी मोहम्मद अयूब व प्रिंसिपल अमिता वत्स ने सेंट्रल अकैडमी स्कूल से टीम को झंडी दिखाकर बांसवाड़ा के लिए रवाना किया। इस मौके पर सरोज बाला, जितेंद्र सिंह बीलवा, अंजू सैनी, मनोहर, सुमेर सहित अनेक लोगों ने पहुंचकर टीम को रवाना किया। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 21 सितंबर से 26 सितंबर तक बांसवाड़ा में आयोजित होगी।

बाईट- मोहम्मद अयूब खान, डीएसपी खेतड़ीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.