Jhunjhunu: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झांझड़िया की पीट पीट कर हत्या, चुनावी रंजिश का अंदेशा

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 10:18 AM IST

Rakesh Jhanjharia Beaten to death

झुंझुनू के सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की कुछ युवकों ने हमला कर हत्या कर दी (Rakesh Jhanjharia Beaten to death). हत्या शुक्रवार रात की गई. झाझड़िया की सरियों और लोहे के पाइप से पिटाई की गई.

झुंझुनू. सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया (Rakesh Jhanjharia Murder) की शुक्रवार रात पीट-पीट कर हत्या कर दी गई (Rakesh Jhanjharia Beaten to death). भड़ौदा खुर्द निवासी की कार को पहले कैंपर वाहन से टक्कर मारी गई फिर नीचे उतारकर सरिए और लोहे बरसाए गए. बुरी तरह से घायल झाझड़िया को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में देर रात से ही दबिश देना शुरू कर दिया है. वहीं मौके पर मौजूद परिजनों और राकेश के समर्थकों ने कहा है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी होगी वो लोग शव नहीं उठाएंगे.

हत्या का कारण छात्रसंघ चुनाव को लेकर रंजिश माना जा रहा है. पुलिस के मुताबिक भड़ौदा खुर्द निवासी 28 साल के राकेश पुत्र महेंद्र झाझड़िया शाम को अपने साथी संजीव झाझड़िया के साथ कार से घर जा रहे थे. तभी सामने से कैंपर में आए युवकों ने उनकी कार को टक्कर मारकर रुकवाया और नीचे उताकर सरियों एवं लोहे के पाइपों से पीट डाला. गंभीर घायल राकेश को समीप के बीडीके अस्पताल लाया गया. जहां कुछ समय बाद उनकी जान चली गई. सूचना पर राकेश के पिता व भाई, तोगड़ा सरपंच संजीवकुमार, अजीत भांबू, विश्वेंद्र लालपुरिया, पंकज गुर्जर आदि पहुंचे. राकेश बीकानेर से 1 दिन पहले ही गांव पहुंचे थे.

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झांझड़िया की हत्या

पढ़ें-Jhunjhunu Viral Video: युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

लंपी से मरे गोवंश को दफना रहा था राकेश: SFI से संबंधित राकेश समाज सेवा का काम भी करते थे. इन दिनों वो और उनके दोस्तों की एक टीम लंपी ग्रस्त गोवंश की देखभाल में लगी हुई थी. शुक्रवार दोपहर भी राकेश और युवा टीम अपने खर्चे पर गांव के पास काटली नदी में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर लंपी से मरे गोवंश को दफना रहे थे. बताया जा रहा है कि इसके 3 घंटे बाद घर लौटते समय उसकी हत्या कर दी गई.

Last Updated :Sep 10, 2022, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.