ETV Bharat / state

झुंझुनूः अस्पताल के बाहर प्रसव...कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद किया गया भर्ती

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 4:13 PM IST

delivery outside hospital, झुंझुनू न्यूज

झुंझुनू में सरकारी जनाना अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. एक महिला को पार्क में ही प्रसव हो गया. जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई. और लोग हंगामे करने लगे. जिसके बाद कलेक्टर ने फोन किया. तब महिला को पार्क से लाकर चिकित्सालय में भर्ती किया गया.

झुंझुनू. जिले के सरकारी जनाना अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. इसके चलते पार्क में ही प्रसव हो गया. और हंगामे के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. इस दौरान केवल महिला का पति ही उसके साथ था. देश में भले ही हजारों दावों किए जाते हो, लेकिन आज भी प्रसव के समय महिलाओं के ऐसी स्थिति हो जाती है कि उन्हें पूरी चिकित्सा भी उपलब्ध नहीं होती है.

झुंझुनू में अस्पताल के बाहर प्रसव

यह भी पढ़ें- जयपुर के तर्ज पर अब इन जिलों में भी चलेगी लो फ्लोर बसें

बताया जा रहा है कि कोटा के सांगोद निवासी भरत नारनौल में कबाड़ी का काम करता है. वह अपनी पत्नी सीता और अन्य परिजनों के साथ रामदेवरा जा रहा था. रास्ते में झुंझुनू से आगे 7 किलोमीटर दूर सीता का प्रसव में पीड़ा शुरू हो गई. ऐसे में परिजन उसे झुंझुनू के जनाना हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी चिकित्सकों ने उसे बाहर जांच के लिए भेज दिया. इस दौरान पार्क में सीता बैठ गई. जिसके बाद पार्क में प्रसव हो गया. ऐसे में उसके पति भरत ने ही डिलीवरी करवाई.

यह भी पढ़ें- नीट के मोपअप राउंड पर लगी रोक 22 अगस्त तक जारी

वहीं, पार्क में प्रसव होता देख भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके बाद लोग हंगामा करने लगे. इसी दौरान किसी ने जिला कलेक्टर को सूचना दी. जिन्होंने जिला चिकित्सालय प्रभारी को फोन किया. इसके बाद उसे पार्क से लाकर चिकित्सालय में भर्ती किया गया. इस बारे में डिप्टी पीएमओ शुभकरण कालेर ने बताया कि महिला को भर्ती कर लिया गया था. पीड़िता के पास जांच की कोई पर्ची नहीं मिली है. ऐसे में जांच करवाने के बाद ही पता लग सकता है कि कहां लापरवाही हुई है. यदि लापरवाही पाई गई, तो निश्चित ही कार्रवाई होगी.

Intro:देश में हजारों दावों के बावजूद भी आज भी प्रसव के समय महिलाओं के ऐसी स्थिति हो जाती है कि उन्हें पूरी चिकित्सा भी उपलब्ध नहीं होती है। झुंझुनू में ऐसा ही मामला सामने आया है और जहां लापरवाही के चलते पाक में प्रसव हो गया।


Body:झुंझुनू। झुंझुनू के सरकारी जनाना चिकित्सालय में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। इसके चलते पार्क में ही प्रसव हो गया और हंगामे के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जिसे रास्ते में ही प्रसव हो गया और इस दौरान केवल महिला का पति ही उसके साथ था।

मामले के अनुसार कोटा के सांगोद निवासी भरत नारनौल में कबाड़ी का काम करता है। वह अपनी पत्नी सीता व अन्य परिजनों के साथ रामदेवरा जा रहा था। रास्ते में झुंझुनू से आगे 7 किलोमीटर दूर सीता का प्रसव में पीड़ा शुरू हो गई ऐसे में परिजन उसे झुंझुनू के जनाना हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां परिजनों के अनुसार ड्यूटी चिकित्सक ने उसे बाहर जांच के लिए भेज दिया। इस दौरान पार्क में सीता बैठ गई और बच्चा बाहर आ गया। ऐसे में उसके पति भरत ने ही डिलीवरी करवाई। वहीं पार्क में प्रसव होता देख भीड़ एकत्रित हो गई और लोग हंगामा करने लगे। इसी दौरान किसी ने जिला कलेक्टर को सूचना दी, जिन्होंने जिला चिकित्सालय प्रभारी को फोन किया। इसके बाद उसे पार्क से लाकर चिकित्सालय में भर्ती किया। इस बारे में डिप्टी पीएमओ शुभकरण कालेर ने बताया कि महिला को भर्ती कर लिया गया था, उनके पास जांच की कोई पर्ची नहीं मिली है और ऐसे में जांच करवाने के बाद ही पता लग सकता है कि कहां लापरवाही हुई है। यदि लापरवाही पाई गई तो निश्चित ही कार्रवाई होगी।

बाइट वन भरत,पीड़िता का पति

बाइक दो शुभकरण कालेर, डिप्टी पीएमओ


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.