ETV Bharat / state

Special : झुंझुनू में फल-फूल रहा 'काला' कारोबार, लाइसेंसी दुकानों पर भी नकली शराब की सप्लाई

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 4:47 PM IST

झुंझुनू में तेजी से अवैध शराब का कारोबार पांव पसार रहा है. यहां तक कि तस्करों ने शराब माफिया के साथ मिलकर लाइसेंसी शराब के ठेकों पर नकली शराब की सप्लाई शुरू कर दी है. नकली शराब की सप्लाई से जिले में करीब 100 करोड़ रुपए का धंधा किया जा रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने कार्रवाई शुरु कर दी है. यह अवैध कारोबार राजस्थान पुलिस के लिए भी परेशानी का सबब बनता जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

झुंझुनू में नकली शराब, Fake liquor in Jhunjhunu
अवैध शराब का कारोबार

झुंझुनू. शेखावाटी में हरियाणा की सीमा से लगता हुआ झुंझुनू जिले में चोरी, हेरा-फेरी, मर्डर और शराब की तस्करी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. तेजी से बढ़ते इन मामलों की वजह से राजस्थान पुलिस भी काफी परेशान हो गई है. अब नया मामला ऐसा आया है कि ना केवल राजस्थान पुलिस बल की, बल्कि आबकारी विभाग की भी नींद उड़ गई है.

झुंझुनू में लाइसेंसी दुकानों पर नकली शराब...

यहां पर हरियाणा के तस्करों ने राजस्थान के शराब माफिया के साथ मिलकर लाइसेंसी शराब के ठेकों पर नकली शराब की सप्लाई शुरू कर दी है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जब अचानक दुकानों का निरीक्षण किया तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं, क्योंकि प्रथम दृष्टया यह शराब नकली लग रही थी. ऐसे में विभाग ने तुरंत सैंपल ले लिए. हालांकि अभी विभाग अधिकृत रूप से रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

100 करोड़ का हर महीने धंधा...

जानकारी के अनुसार जिले में करीब 100 करोड़ रुपए का धंधा हर महीने का होता है. जिले में 270 देसी और 16 अंग्रेजी शराब की दुकानें शामिल हैं. ऐसे में यह नकली शराब हरियाणा से खरीदते हैं और सीधे ठेकों से ही अपना माल खपा देते हैं. इसमें इनको कई गुना फायदा होता है. ठेकों पर दी गई शराबों में से 20 फीसदी से ज्यादा शराब नकली मिलती हैं जो इन गैंग की ओर से सप्लाई की जाती है.

झुंझुनू में नकली शराब, Fake liquor in Jhunjhunu
आबकारी विभाग जुटा कार्रवाई में...

जिले में भी पकड़ी गई थी शराब की फैक्ट्री...

जिले में अवैध नकली शराब का कारोबार गुपचुप तरीके से फल-फूल रहा है. कहीं नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी जा रही है तो कहीं पर लाइसेंसशुदा शराब ठेकों पर शराब में केमिकल मिलाया जा रहा है. जिससे लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसे में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की गुणवत्ता इंसान की सेहत बिगाड़ने के लिए काफी है.

झुंझुनू में नकली शराब, Fake liquor in Jhunjhunu
लाइसेंसी दुकानों पर मिल रहा नकली शराब...

हाल ही में झुंझुनू शहर के चूरू बाइपास की कॉलोनी के सामने एक मकान में राजस्थान गंगानगर शुगर मिल्स के नाम से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसके कुछ ही दिन बाद भड़ौदा कला के लाइसेंसी ठेके पर बेची जा रही अंग्रेजी शराब का सैंपल लेकर शराब बनाने वाली कंपनियों को भेजे गए हैं.

पैकिंग खोलकर मिलाते पानी...

जिले के लाइसेंसी शराब ठेकों पर शराब की पैकिंग खोलकर उसमें पानी मिलाना और फिर पैकिंग करना कोई नई बात नहीं है. रात 8 बजे तक शराब ठेका खुलने का समय रहता है, लेकिन उसके बाद भी देर रात तक एक्स्ट्रा चार्ज के साथ आसानी से शराब मिल जाती है. रात को देर रात तक शराब बिकने की शिकायतें विभाग के पास रोजाना आती है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता है.

झुंझुनू में नकली शराब, Fake liquor in Jhunjhunu
हरियाणा बॉर्डर से झुंझुनू की बड़ी सीमा जुड़ती है...

हर ठेके पर शराब की होगी जांच...

हालांकि, विभाग का दावा है कि नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद आबकारी विभाग ने एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके तहत जिलेभर के सभी शराब ठेकों पर शराब की सैंपलिंग होगी. इसके लिए सहायक आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद गर्ग के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें अचानक इन शराब ठेकों पर दबिश डालकर इसका पता लगाएंगे. विभाग की ओर से सभी आबकारी निरीक्षकों को कार्रवाई के लिए पाबंद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.