ETV Bharat / state

झुंझुनू: 4 करोड़ का लोन बकाया होने पर मकान को किया सील...SARB ने तैनात किए गार्ड

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 5:55 PM IST

झुंझुनू में गुरुवार को बैंक ऋण बकाया होने पर एक मकान को सील कर दिया गया है. मकान को करीब चार करोड़ रुपये एसएआरबी का ऋण बकाया होने पर सील किया गया है.

झुंझुनू न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jhunjhunu news
झुंझुनू में लोन बकाया होने पर मकान को किया गया सील

झुंझुनू. बैंक ऋण बकाया होने पर एक मकान को सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार शहर में कमल हाइटस के पास महेंद्र गोटेवाला के मकान को करीब चार करोड़ रुपये एसएआरबी का ऋण बकाया होने पर सील किया गया है. जिसके बाद एसएआरबी की टीम ने मकान को सील कर वहां पर गार्ड तैनात किए हैं.

झुंझुनू में लोन बकाया होने पर मकान को किया गया सील

बता दें कि महेंद्र गोटेवाला व अन्य ने मंड्रेला रोड स्थित असाही इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आवासीय कालोनी के निर्माण के लिए बैंक से 15 करोड़ के करीब ऋण लिया था. जिसमें चार करोड़ रुपये जमानती के तौर पर मकानों के कागजात वगैरह दिए गए थे. जिसका समय पर ऋण नहीं चुका पाने की वजह से मकान को सील कर दिया गया है.

बैंक अधिकारियों की ओर से मकान पर एक नोटिस भी चस्पा किया गया है. जिसमें यह बताया गया है कि उक्त मकान को सील कर दिया गया है और सीज तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है. इसलिए सील से कोई भी छेड़छाड़ ना करें.

झुंझुनू में अवैध खनन की शिकायत करने पर युवक से मारपीट....

जिले के खेतड़ी उपखंड के धीरजपूरा में खनन माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है. जहां गांव में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर एक युवक के साथ मारपीट क उसे घायल कर दिया गया. अवैध खनन का विरोध करने पर एक व्यक्ति के साथ अपहरण कर मारपीट करने का मामला खेतड़ी थाना में दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.