ETV Bharat / state

दुल्हन करती रही दूल्हे का इंतजार... तभी एक बुरी खबर ने उजाड़ दी दो परिवारों की खुशियां

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 6:24 PM IST

बिसाऊ मार्ग पर रविवार शाम को लोक परिवहन बस ने एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हो गए.

दूल्हे की सड़क हादसे में मौत, jhunjhunu newsm, road accident
बिसाऊ मार्ग पर रविवार शाम को लोक परिवहन बस ने एक कार को टक्कर मार दी.

झुंझुनूं. अभी निकाह को दो ही दिन हुए थे. फेरमाेड़े (शादी के बाद दुल्हन को वापस लाने की परंपरा) पर अपने ससुराल जाने के लिए घर की दहलीज पर खड़ी दुल्हन बेसब्री से दूल्हे का इंतजार कर रही थी. साले के पास फोन की घंटी बजी कि हम 15 मिनट में पहुंच रहे हैं. इतना सुनते ही फेरमोड़े की रस्मों की तैयारियां शुरू हो गई. पूरा परिवार घर की दहलीज पर आ खड़ा हुआ, तभी एक बुरी खबर आई और अचानक सन्नाटा पसर गया. गाड़ी में सवार दूल्हे की सड़क हादसे में मौत की खबर ने परिवार को झकझोर दिया. जानकारी के अनुसार, बिसाऊ मार्ग पर रविवार शाम को लोक परिवहन बस ने एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हो गए. मृतक युवक का तीन दिन पहले ही निकाह हुआ था. वह फेड़मोड़े पर पत्नी को लेने झुंझुनूं आ रहा था.

दूल्हे की सड़क हादसे में मौत, jhunjhunu newsm, road accident
हादसे में चकनाचूर गाड़ी

यह भी पढ़ें: नौकरी लगाने के नाम पर साइबर ठग बना रहे बेरोजगारों को शिकार, ठगी के शिकार से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके...

दुल्हन को लेने आ रहा था दूल्हा

जानकारी के अनुसार, नयासर बस स्टैंड के पास मोड़ पर फेरमोड़े पर चूरू से झुंझुनूं आ रही कार को सामने से आ रही लोक परिवहन बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चूरू निवासी बुनियाद अली (25) पुत्र शौकत नाई की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के सात सदस्य घायल हो गए. घायलों को बीडीके अस्पताल लाया गया. जहां से ड्राइवर तथा एक घायल महिला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया. बता दें कि बुनियाद अली की 19 नवंबर को झुंझुनूं निवासी शफीका से शादी हुई थी. वह अपनी पत्नी को लेने परिवार समेत फेरमोड़े पर आ रहा था. इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया और बुनियाद की मौत हो गई.

दूल्हे की सड़क हादसे में मौत, jhunjhunu newsm, road accident
मृतक दूल्हा बुनियाद अली

यह भी पढ़ें: प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की जनसुनवाई में शामिल होंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, कोरोना बन सकता है रोड़ा

दूल्हे की मौत से दुल्हन बेखबर

इस हृदय विदारक हादसे की खबर आते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. फेड़मोड़े की तैयारियां धरी की धरी रह गई, लेकिन दुल्हन शफीका इस बात से बेखबर रही कि जिसके साथ वह रहने के सपने संजोह रखी हैं, वह अब इस दुनिया में नहीं है. बता दें कि ये लोग चूरू से 12 बजे रवाना हुए थे. चुड़ैला पहुंचकर बुनियाद ने साले नईम को फोन किया कर यह बताया ​था कि बस 15 मिनट में पहुंच रहे हैं. इसके कुछ ही देर बाद हादसा हो गया.

दूल्हे की सड़क हादसे में मौत, jhunjhunu newsm, road accident
लोक परिवहन बस जिसने गाड़ी को टक्कर मारी.
Last Updated : Nov 23, 2020, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.