ETV Bharat / state

झुंझुनू: नवलगढ़ में गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:09 AM IST

Gargi Award Ceremony, नवलगढ़ झुंझुनू न्यूज़
नवलगढ़ में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

झुंझुनू के नवलगढ़ में मंगलवार को गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान मुख्य वक्ता प्रशिक्षु आरपीएस जिज्ञासा पूनिया ने कहा कि बेटियां समाज का आभूषण हैं. बेटा-बेटी दोनों ही समाज के लिए अहम हैं. दोनों का सर्वांगीण विकास ही समाज की आवश्यकता है.

नवलगढ़ (झुंझुनू). जिले के नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. सुबोध स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से इस समारोह में शहरी और ग्रामीण इलाकों की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया.

पुलिस उपाधीक्षक सतपालसिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने की. बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, सीआई सुनील शर्मा, सुरेश शर्मा परसरामपुरा, सिराजुद्दीन डूंडलोद, भागीरथ मील, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र राठी‌ मेघवाल, एक्सईएन हरिराम कालेर, डॉ. दयाशंकर जांगिड़ बतौर अतिथि भी मंच पर मौजूद रहे.

पढ़ें: बांसवाड़ा: जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार समारोह, वागड़ की प्रतिभाओं में कोई कमी नहीं: मेहता

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रशिक्षु आरपीएस जिज्ञासा पूनिया ने कहा कि बेटियां समाज का आभूषण हैं. बेटा-बेटी के बीच कभी कोई तुलना नहीं की जा सकती. दोनों ही समाज के लिए अहम हैं. दोनों में प्रतिस्पर्धा की बजाय दोनों का सर्वांगीण विकास ही समाज की आवश्यकता है. गांवों से निकली बेटियां आज समूचे विश्व में भारत का नाम रोशन कर रही हैं. कार्यक्रम में प्रशिक्षु आरपीएस जिज्ञासा पूनिया ने बालिकाओं से‌ मुखातिब होकर कहा कि वो हमेशा बेटियों के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने बालिकाओं को अपने दूरभाष नंबर भी उपलब्ध करवाए और किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में उनके साथ होने की बात कही.

नवलगढ़ में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

पढ़ें: जैसलमेर में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया. छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. शिक्षा विभाग की ओर से सीबीईओ हाफिज अली खान ने पुरस्कार वितरण की भूमिका और प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किए. सुबोध ग्रुप निदेशक सुशील मील के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल शर्मा व सोनल सक्सेना ने किया. कार्यक्रम के अंत में बालिकाएं प्रशिक्षु आरपीएस जिज्ञासा पूनिया के साथ तस्वीरें खिंचवाकर उत्साह से लबरेज नजर आईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.