ETV Bharat / state

कोविड-19 के संकट में किसान बने भामाशाह, प्रशासन को कर रहे हैं अन्न का दान

author img

By

Published : May 27, 2020, 11:03 PM IST

झुंझुनू के सूरजगढ़ में बुधवार को किसानों ने प्रशासन को सैकड़ों क्विंटल गेहूं का दान किया है. वहीं इस दौरान किसानों का आभार जताते हुए एसडीएम ने गेहूं को गांव के जरुरतमंदों, विभागों और सामाजिक संस्था को सौंप दिया.

सैंकड़ो क्विंटल गेहूं का दान, Donation quintals of wheat
किसान कर रहे अन्न का दान

सूरजगढ़ (झुंझुनू). वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के दौरान सूरजगढ़ उपखंड में गरीब और निसहाय लोगों की मदद के लिए भामाशाह आगे आते रहे हैं. ऐसे में अब किसान भी आमजन की मदद के लिए आगे आए हैं. इस कड़ी में बुधवार को किसानों ने प्रशासन को सैकड़ों क्विंटल गेहूं का दान किया है.

बता दें कि बुधवार को उपखंड क्षेत्र के घंडावा गांव के किसानों ने प्रसाशन को 45 क्विंटल गेहूं का दान किया है. पंचायत घर में किसानों और ग्रामीणों की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम में किसानों ने एसडीएम अभिलाषा सिंह को 45 क्विंटल गेहूं का दान किया गया.

किसानों का आभार जताते हुए एसडीएम अभिलाषा सिंह ने गेहूं को गांव के जरुरतमंदों, विभागों और सामाजिक संस्था को सौंप दिया. मौके पर मिले गेहूं में से 5 क्विंटल गेहूं गांव के जरुरतमंदों को, 15 क्विंटल उपखंड क्षेत्र की पिलानी और सूरजगढ़ नगर पालिका को 25 क्विंटल आपणी रसोई चलाने वाली जीवन ज्योति रक्षा समिति को सौंप दिया. इस मौके पर नायब तहसीलदार सतीश राव, पीओ ममता, प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

पढ़ें- कोटाः AIKSCC का केंद्र सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, संभागीय आयुक्त को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

उपखंड क्षेत्र के दोबड़ा गांव के किसानों ने कोविड 19 के संकट के दौरान गरीब और जरूरतमंद के लिए प्रशासन को 100 क्विंटल गेहूं दानकर अन्नदान मुहीम का आगाज किया था. उसके बाद उपखंड के बिजौली, बास बिजौली, देवरोड़ घंडावा के किसान 300 क्विंटल गेहूं प्रशासन को दान कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.