ETV Bharat / state

झुंझुनू में बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 10:28 PM IST

झुंझुनू के गुढ़ागौडजी थाने में एक बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ है. मामले में 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

झुंझुनू न्यूज  मारपीट  जानलेवा हमला  झुंझुनू में क्राइम  Crime in Jhunjhunu  Deadly attack  Beating  Jhunjhunu News  Attack on BJP worker
बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

झुंझुनू. गुढ़ागौडजी थाने में एक बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ है. मामले में 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. वारदात में 15 लोग शामिल बताए जा रहे हैं. पीड़ित का नाम विनोद चौधरी है, जो बीजेपी कार्यकर्ता है. उसकी चाची जिला परिषद की सदस्य हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पीड़ित विनोद ने रिपोर्ट में बताया, वह देर शाम मनोज कुमार बराला की मूर्ति के इनोग्रेशन के कार्ड बांटने बालाजी स्टैंड जा रहा था. उस दौरान राजू नाम का युवक भी उसके साथ था. ऐसे में गुढ़ा कस्बे से निकले ही रहे थे, एक पान की दुकान पर रुके. गाड़ी रोककर दुकान पर जाने लगे तो 15 से 20 लोग हाथ में डंडे, सरिए, लाठियां और तलवार लिए विनोद की तरफ आते दिखे. कुछ समझ पाता, इससे पहले उन्होंने हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: बेखौफ हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी, पति को बचाने आई महिला और बच्चे की डंडे से की पिटाई

हमला करने वाले लोग कुछ देर में विनोद को मरा समझकर मौके से चले गए. इस दौरान गले में मौजूद सोने की चेन भी लूट ले गए. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां जांच में पता चला कि दोनों पैर, बायां हाथ और कमर टूट गई है.

यह भी पढ़ें: पाली: बड़े वाहनों की चोरी करने वाली गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार

पीड़ित विनोद ने मारपीट करने वालों में से 11 लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. इनमें करण सिंह, विरेंद्र उर्फ लाला, अरुण सिंह उर्फ कालू, कुकी बन्ना, जय सिंह हुक्मपुरा, नंदलाल सिंह हुक्मपुरा, विक्की, अनिल सिंह, जतिन सिंह, शिवराज सिंह और करण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. साथ ही पीड़ित ने बताया, हमले में शामिल बाकी लोगों की भी पहचान कर सकता है. पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित से घटना की जानकारी ली. साथ ही जल्द कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.