ETV Bharat / state

विश्व तंबाकू निषेध दिवस: साईकिल रैली के जरिए लोगों को किया जागरूकता, तंबाकू छोड़ने की अपील

author img

By

Published : May 31, 2021, 9:42 PM IST

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड की ओर से साईकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली के माध्यम से लोगों को तंबाकू जनित पदार्थों से होने वाले विभिन्न दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया.

Bicycle rally in Jhunjhunu,  World No Tobacco Day
साईकिल रैली का आयोजन

झुंझुनू. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग मान महेंद्र सिंह भाटी मुख्य अतिथि थे. इस मौके पर साईकिल रैली निकालते हुए लोगों से तंबाकू छोड़ने की अपील की गई.

साइकिल रैली से दिया संदेश

सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि विश्व तंबाकू दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त स्काउटर हेतराम पायल के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें रोवर्स स्काउट और यूनिट लीडर्स ने भाग लिया. यह साईकिल रैली शहर के समस्त प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए आमजन को तंबाकू जनित पदार्थों से होने वाले विभिन्न दुष्प्रभावों से सचेत किया.

टीबी, कैंसर जैसे गंभीर रोग को जन्म देता है तंबाकू सेवन

सीओ स्काउट ने बताया कि इस दौरान वेबीनार का आयोजन भी किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रहलादराय जांगिड़ ने कहा कि तंबाकू के सेवन से क्षय, तपेदिक, बीपी एवं कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो जाती हैं. तंबाकू में मौजूद निकोटीन पदार्थ मानव के मस्तिष्क में कई प्रकार के विकार पैदा कर देता है, जिसके फस्वरूप मानव की सोचने समझने की शक्ति दिनों दिन क्षीण हो जाती है. उन्होंने कहा कि तंबाकू जनित पदार्थों के सेवन से आमजन को बचाने के लिए स्काउट गाइड की ओर से साइकिल रैली, भाषण, पोस्टर, निबंध, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, सेमिनार, पंपलेट वितरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए.

नशा व्यक्ति के नाश की जड़ है

वेबीनार को संबोधित करते हुए सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर सम्भाग महेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि तंबाकू सेवन से शारीरिक नुकसान के साथ-साथ आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान भी होता है. बहुत सारे युवा केवल दिखावे के लिए तंबाकू जनित उत्पादों का सेवन करते हैं, जो बहुत ही घातक है. उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के नाश की जड़ है.

पढ़ें- झुंझुनू: आपसी सहयोग व हिम्मत से लिखवा गांव के लोगों ने पाई कोरोना पर जीत

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम दत्त जाट ने कहा कि तंबाकू की रोकथाम के लिए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, स्काउट गाइड व विद्यार्थियों के माध्यम से यह संदेश दिया जाना चाहिए कि जिंदगी चुने-मौत नहीं. क्योंकि तंबाकू सेवन से युवा पीढ़ी दिनों दिन दिग्भ्रमित होकर विभिन्न प्रकार के अपराधों की ओर अग्रसर हो रही है.

तंबाकू संबंधित कानून की हो सख्ती से पालना

बीकानेर मंडल के उपप्रधान एवं समाजसेवी रामचंद्र तुलस्यान ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने की सख्त मनाही है, इस के लिए कानून बना हुआ है. फिर भी लोग इस जहर का दिनों दिन सेवन करते हैं, जो कि भविष्य की पीढ़ी के लिए घातक सिद्ध हो रहा है. कोरोना काल में भी नशा करने वाले लोग जिनके फेफड़े बीमारी से खराब हो चुके हैं, ऐसे अधिकतर लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई. सरकार को तंबाकू उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्रियों को ही बंद कर देना चाहिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.