ETV Bharat / state

Covid 19 Threat In Jhunjhunu : काजड़ा गांव के नवोदय विद्यालय में 34 Students संक्रमित, दो स्टाफ भी चपेट में...

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 9:27 PM IST

कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को लेकर प्रदेश सरकार की स्कूली विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर अपनाई गई दोहरी नीति (Negligence of Administration in Jhunjhunu) झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक में छात्रों की जान से खिलवाड़ होती नजर आ रही है. यहां जानिए पूरा माजरा...

Kajra Navodaya Vidyalaya Corona Cases
नवोदय विद्यालय में एक साथ 36 कोरोना मरीज

सूरजगढ़ (झुंझुनू). सरकार ने शहरी क्षेत्र में संचालित होने वाले सभी स्कूलों को तो बंद कर दिए है, लेकिन गांवों में संचालित हो रहे विद्यालय अब भी संचालित हो रहे हैं. गांवों में संचालित हो रहे इन स्कूलों के छात्र-छात्राएं अब इस महामारी की चपेट में पूरी तरह से आते नजर आ रहे हैं. तीसरी लहर के दौरान विद्यार्थियों में संक्रमण का खतरा अधिक नजर आ रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गुरुवार को सूरजगढ़ ब्लॉक के काजड़ा गांव के नवोदय विद्यालय में एक साथ (Corona Cases in Surajgarh Navodaya Vidyalaya) 36 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

इनमें से 34 बच्चे हैं, जबकि दो स्टाफ हैं. एक स्कूल में एक साथ इतने कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. तहसीलदार मांगेराम पूनिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी हनुमान दाधीच, डिप्टी सीएमचओ डॉ. राजकुमार, ब्लॉक सीएमओ डॉ. शैलेश चौरासिया सहित प्रशासन व चिकित्सा विभाग का अमला विद्यालय परिसर पहुंचा और स्कूल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. तहसीलदार मांगेराम पूनिया और डिप्टी सीएमचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने प्रिंसिपल सहित हॉस्टल वार्डन से कोविड को लेकर विद्यालय द्वारा बरती जा रही सावधानियों पर जानकारी ली.

सूरजगढ़ के तहसीलदार ने क्या कहा...

पढ़ें : Rajasthan Corona Update: 14079 नए केस...13 संक्रमितों की मौत

पढे़ं : New Corona Guidelines in Rajasthan : गहलोत सरकार ने शादियों में व्यक्तियों के शामिल होने की छूट 50 से बढ़ाकर 100 की...

अधिकारियों ने संक्रमित विद्यार्थियों से मिलकर उनके हालचाल पूछे. इस दौरान अधिकारियों ने संक्रमित मिले बच्चों को एक अलग हॉस्टल में आइसोलेट (Kajra Navodaya Vidyalaya Corona Cases) करने के साथ ही विद्यालय में संचालित हो रही सभी कक्षाओं को बंद करने के निर्देश दिए. अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन समिति को कोरोना गाइडलािन की सख्त पालना की हिदायद देते हुए विद्यालय परिसर में आने व जाने पर पूर्ण पाबंदी रखने के निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.