ETV Bharat / state

झुंझुनू : कोरोना संक्रमण को लेकर जागरुक करेगा जन अनुशासन पखवाड़ा रथ

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 11:07 PM IST

कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. राजस्थान समेत सभी राज्यों के हालात बहुत ही खराब नजर आ रहे हैं. राज्य में 19 अप्रैल से 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा चल रहा है.

Jhunjhunu Corona Awareness Chariot
जन अनुशासन पखवाड़ा रथ

झुंझुनू. नगर परिषद की ईओ अनीता खीचड़ ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत नगर परिषद की ओर से जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. एक चेतावनी रथ रवाना किया गया है जो नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में मुख्य मार्गों में और अन्य जगहों पर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण की सेकंड वेब के बारे में चेतावनी देगा और इसके बचाव के बारे में लोगों को जागरूक भी करेगा.

Jhunjhunu Corona Awareness Chariot
कोरोना संक्रमण को लेकर जागरुक करेगा रथ

राजस्थान में आज एक लाख से ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें 14468 नए मामले हैं. जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण फैल रहा है. गुरुवार को जयपुर में 2317 के सामने आए तो जोधपुर में 1921 कोटा में 1126 बूंदी में 127, बांसवाड़ा में 335, चुरु में 350, जालौन में 115, सीकर में 395, तो वहीं झुंझुनू में सिर्फ 49 कोरोना संक्रमित के पाए गए हैं. ऐसे में यह जनअनुशासन पखवाड़ा रथ यात्रा लोगों में कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूकता फैलाने में और कोरोना से किस तरह बचाव करना है इसमें अहम भूमिका निभा सकती है.

पढ़ें- राजस्थान में बढ़ी सख्ती, एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जा सकेंगे...और क्या कुछ बदला पढ़ें एक क्लिक में

जरूरत मन्द कन्या के विवाह का दिव्य अनुष्ठान

झुन्झुनू स्तिथ मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में सनातन हिन्द वाहिनी के संस्थापक आनंदगिरि महाराज के सानिध्य में एक जरूरत मन्द कन्या के विवाह का सम्पूर्ण खर्च संगठन की ओर से वहन किया गया. जिसमें आवयश्क वस्तुएं कन्या के पिता को प्रदान की गई. संस्था प्रतिवर्ष एक जरूरतमन्द कन्या के विवाह का सम्पूर्ण खर्च वहन करेगी. साथ ही कन्या के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए 51 हजार की एफडी प्रदान की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.