ETV Bharat / state

झुंझुनूः एसडीएम और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:15 PM IST

झुंझुनू जिले में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों और एसडीएम के बीच नोकझोंक हो गई. जिसके बाद भाजपा ने एसडीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Jhunjhunu BJP worker news,  Jhunjhunu News
झुंझुनूः एसडीएम और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोंकझोंक

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में भाजपा के पदाधिकारियों ने राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था, दलित महिलाओं पर अत्याचार और किसानों से बिजली बिल पर की जा रही अवैध वसूली के विरोध ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों और एसडीएम के बीच नोकझोंक भी हो गई.

झुंझुनूः एसडीएम और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जाहिर करते हुए उदयपुरवाटी एसडीएम के रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए गए हैं. साथ ही किसानों से बिजली बिल में अवैध वसूली की जा रही है. उन्होंने सरकार से प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है.

पढ़ें- कर्मचारियों के विरोध के बावजूद गहलोत सरकार ने जारी किए वेतन कटौती के आदेश

बता दें कि एक 1 महीने पहले जिला कलेक्टर के दौरे के दौरान गांव के कई लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था. इसके चलते जिला कलेक्टर ने एसडीएम को समस्याओं का निदान करने के लिए निर्देश दिए थे. वहीं, एक महीना बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसको लेकर आम जनता में भी अब आक्रोश व्याप्त है.

वहीं, ज्ञापन देने गए भाजपा कार्यकर्ताओं और एसडीएम के साथ हुई नोकझोंक के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. इसके बाद भाजपा ने उदयपुरवाटी एसडीएम के रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.