ETV Bharat / state

झुंझुनूः लॉकडाउन में रक्तदान शिविर का आयोजन, 322 रक्त की यूनिट संग्रहित

author img

By

Published : May 10, 2020, 9:08 PM IST

श्रीगंगानगर में लॉकडाउन 3.0 में सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति ने श्याम गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान रक्दान शिविर के प्रति युवाओं में उत्साह देखने को मिला. ब्लड बैंक की टीमों ने 322 रक्त की यूनिट संग्रहित की.

राजस्थान में कोरोनावायरस,  jhunjhunu news,  rajasthan news,  etvbharat news,  सूरजगढ़ में रक्तदान शिविर,  Blood donation camp
युवाओं में उत्साह दिखा

सूरजगढ़ (झुंझुनू). वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान रक्त के अभाव में किसी जरूरतमंद को अपनी जान नहीं गंवानी पड़े, इसके लिए झुंझुनू के सूरजगढ़ क्षेत्र में संचालित हो रही सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति ने अनूठी पहल करते हुए रक्तदान शिविर लगाया. समिति द्वारा अनाज मंडी के श्याम गेस्ट हाउस में लगाए गए रक्तदान शिविर के दौरान जिले की तीन ब्लड बैंक की टीमों को तीन सौ से अधिक रक्त यूनिट दी गई.

रक्तदान शिविर का आयोजन

बता दें कि जीवन ज्योति रक्षा समिति की ओर से कस्बे के अनाज मंडी के श्याम गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. समिति द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर के प्रति युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. रविवार सुबह शुरू हुआ शिविर शाम तक जारी रहा. शिविर के दौरान समिति के सदस्य लॉकडाउन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ सैनिटाइजर का भी लगातार छिड़काव करते रहे.

पढ़ेंः मदर्स डे स्पेशल: पुलिसकर्मी के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है 'मां'

एसडीएम अभिलाषा सिंह, नायब तहसीलदार सतीश राव, बीसीएमओ डॉ. शैलेष चौरासिया, सीएचसी प्रभारी डॉ. हरेंद्र चौधरी ने भी शिविर का अवलोकन करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. शिविर के दौरान मेट्रो हॉस्पिटल झुंझुनू, जेजेटी हॉस्पिटल चुड़ेला, झुंझुनू और पिलानी के बिरला हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की टीमों ने 322 रक्त की यूनिट संग्रहित की.

शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले दाताओं को समिति की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. वहीं शिविर के दौरान समिति के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा, संजय बिलोटिया, अशोक जांगिड़, सजन वर्मा, बलवान भास्कर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.