ETV Bharat / state

सूरजगढ़ में श्री सीमेंट के अधिकारी के घर हुई लूट मामले में एक और गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:13 AM IST

सूरजगढ़ के ख्यालीयो की ढाणी में श्री सीमेंट के असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट के घर में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक की तलाश जारी है.

Surajgarh news, robbery case, Surajgarh police
सूरजगढ़ में श्री सीमेंट के AVP के घर हुई लूट मामले में एक और गिरफ्तार

सूरजगढ़ (झुंझुनू). थाने इलाके के ख्यालीयो की ढाणी में श्री सीमेंट के अधिकारी के घर कुछ दिन पहले हुई डकैती के मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. शुक्रवार देर शाम को पुलिस ने डकैती मामले में फरार चल रहे अभियुक्त चिड़ावा थाने के झांझोत गांव निवासी इमरान अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबिक एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.

बता दें कि ख्यालीयो की ढाणी निवासी अमिताभ सिहाग, जो श्री सीमेंट के असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट है, वो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. यहां ख्यालियो की ढाणी में मकान की देखरेख के लिए नागौर जिले के खिवताना गांव के मनोज सिंह को रखा है. 18-19 जून की रात को एक दुपहिया वाहन और पिकअप लेकर आए कुछ बदमाशों ने मनोज सिंह को बंधक बनाकर उसके घर से फ्रिज एसी, सहित अन्य घरेलु सामान गाड़ी में रखकर फरार हो गया.

वहीं इसकी सूचना मिलने पर थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक और डीएसपी सुरेश शर्मा ने घटना स्थल का जायजा लिया. उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की. थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले का खुलासा करते हुए घर के नौकर नागौर निवासी मनोज सिंह और मैनाना निवासी दुष्यंत उर्फ डोनी को पहले ही गिरफ्तार करते हुए घर से लूट कर ले जाए गए माल को भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- SPECIAL : भक्तों के नहीं आने से श्रीनाथजी का मंदिर सूना... पेंटिंग, मुकुट और श्रृंगार का 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित

पुलिस अब तक इस मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है. घटना के मास्टर माइंड शातिर बदमाश घरड़ाना कला के राकेश उर्फ हनी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. वहीं पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार करने के बाद उसके फरार साथी के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.