ETV Bharat / state

झुंझुनू में सभी वक्फ जायदादों पर लगेंगे बोर्ड, कार्रवाई का प्रारूप तैयार

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 9:48 PM IST

राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने झुंझुनू के कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिया है कि जिले में स्थित सभी वक्फ जायदादों पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति के बोर्ड लगाए जाएं.

वक्फ जायदाद पर बोर्ड, Jhunjhunu News
झुंझुनू में वक्फ जायदादों पर लगाए जाएंगे बोर्ड

झुंझुनू. राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने झुंझुनू के कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिया है कि जिले में स्थित सभी वक्फ जायदादों पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति के बोर्ड लगाए जाएं. इसके अलावा वक्फ बोर्ड की जायदाद पर हुए अतिक्रमण को हटाने की तुरंत कार्रवाई की जाए.

झुंझुनू में वक्फ जायदादों पर लगाए जाएंगे बोर्ड

पढ़ें: धौलपुर की इन कॉलोनियों में क्षतिग्रस्त सड़क और जलभराव की समस्या बनी नासूर

डॉ. खानू खान बुधवाली ने जिला वक्फ कमेटी के पदाधिकारियों को भी वक्फ जायदादों को खुर्दबुर्द होने से बचाने के लिए बोर्ड लगाने के लिए हिदायत दी है. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया है और जिला कलेक्ट्रेट में मीटिंग कर इस बारे में कार्रवाई का प्रारूप तैयार किया गया.

जिला वक्फ कमेटी के सचिव अख्तर अली चौबदार ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से जल्द ही जिले की सभी वक्फ संपतियों को चिन्हित कर वहां बोर्ड लगाने का कार्य किया जाएगा. इन बोर्ड के माध्यम से जिले की सभी वक्फ संपत्तियां सुरक्षित रहेंगी. साथ ही खानू खान ने जिला प्रशासन को भी निर्देशित किया है कि वो इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द करवाएं.

पढ़ें: उपद्रवियों से निपटने के लिए पाली पुलिस ने कसी कमर, अब आसमान से रखेगी पैनी नजर

वहीं, प्रारूप तैयार होने के बाद जिले की वक्फ संपत्तियों पर बोर्ड लगाने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिले की हर वक्फ जायदाद को लेकर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. बुधवाली की ओर से जो दिशा निर्देश मिले हैं, उसके तहत खुर्दबुर्द रोकने का कार्य अमल में लाया जाएगा. संपत्ति के कागजात अभी नहीं मिले हैं. लेकिन, उनको भी देखरेख में रखा जाएगा, जिससे कोई अतिक्रमण ना हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.