ETV Bharat / state

झुंझुनूः एसीबी ने आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी को 3 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:51 PM IST

झुंझुनू एसीबी की टीम ने मंगलवार को नवलगढ़ में कार्रवाई करते हुए नवलगढ़ आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी पृथ्वी सिंह को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बता दें कि शराब ठेकेदारों से हर महीने मंथली के नाम पर अवैध वसूली की जाती है.

झुंझुनू एसीबी कार्रवाई  , Jhunjhunu ACB action
झुंझुनू एसीबी कार्रवाई

नवलगढ़(झुंझुनू). जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने नवलगढ़ आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी पृथ्वी सिंह को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. नवलगढ़ आबकारी विभाग की पिछले काफी समय से लगातार शिकायतें की जा रही थी. इसके बाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को यह कार्रवाई की.

एसीबी ने आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी को 3 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एसीबी टीम के सीआई शब्बीर खान ने बताया कि टीम ने पृथ्वी सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी राजकुमार ने इस संबंध में एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी. परिवादी का कहना है कि वह क्षेत्र के कुमावास में शराब का ठेका चलाता है. आबकारी थाने की ओर से हर महीने वसूली की जाती है. इससे पूर्व एक महीने पहले संबंधित प्रकरण का सत्यापन किया जा चुका था.

पढ़ें- बयाना में 5 हजार की रिश्वत लेते आरपीएफ चौकी प्रभारी ट्रैप

वहीं, एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदारों से हर महीने मंथली के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. नवंबर महीने की मंथली देने के दौरान प्रकरण का सत्यापन किया गया और दिसंबर महीने की मंथली देने के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. नवलगढ़ क्षेत्र में आबकारी विभाग में पहले से काफी अनियमितताएं सामने आती रही हैं. शराब ठेके, अवैध ब्रांच और ओवर रेट को लेकर विभाग पर‌ लगातार सवालिया निशान लगते रहे हैं.

Intro:झुंझुनूं एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए नवलगढ़ आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी पृथ्वी सिंह को 3हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह राशि मंथली वसूली के रूप में दी जा रही थी. परिवादी स्वयं कुमावास में शराब का ठेका चलाता है.


नवलगढ़(झुंझुनूं):- झुंझुनूं शाखा की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नवलगढ़ आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी पृथ्वी सिंह को ₹3000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। नवलगढ़ आबकारी विभाग की पिछले काफी समय से लगातार शिकायतें की जा रही थीं. इसके बाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को यह कार्रवाई की. एसीबी टीम के सीआई शब्बीर खान ने बताया कि टीम ने पृथ्वी सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी राजकुमार ने इस संबंध में एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी. परिवादी का कहना है कि वह क्षेत्र के कुमावास में शराब का ठेका चलाता है. आबकारी थाने की ओर से मंथली के रूप में हर महीने वसूली की जाती है. इससे पूर्व एक माह पहले संबंधित प्रकरण का सत्यापन किया जा चुका था. Body:एसीबी की कार्यवाही से हड़कंप मच गया. वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदारों से हर महीने मंथली के नाम पर अवैध वसूली जाती है. नवंबर माह की मंथली देने के दौरान प्रकरण का सत्यापन किया गया. अब दिसंबर माह की मंथली देने के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

नवलगढ़ क्षेत्र में आबकारी विभाग में पहले से काफी अनियमितताएं सामने आती रही हैं. शराब ठेके, अवैध ब्रांच और ओवर रेट को लेकर विभाग पर‌ लगातार सवालिया निशान लगते रहे हैं.

बाइट:- शब्बीर खान, सीआई, एसीबी टीमConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.