ETV Bharat / state

झुंझुनू: हेड कांस्टेबल पर रिश्वत लेने का मामला आया सामने...मामला दर्ज

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 3:48 AM IST

झुंझुनू जिले के चिड़ावा थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार पर रवां सरपंच प्रतिनिधि और रवां गांव के एक मेघवाल परिवार की ओर से रिश्वत का आरोप लगाने का मामला सामने आया . जिसके चलते शुक्रवार को जांच के लिए जयपुर से एक टीम पहुंची. इस मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा चुके है.

bribe on head constable, chidawa news, झुंझुनू खबर

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार पर रवां सरपंच प्रतिनिधि और रवां गांव के एक मेघवाल परिवार की ओर से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. इस मामले में शुक्रवार को जांच के लिए जयपुर से एक टीम पहुंची. टीम ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए है. करीब आठ घंटो से भी अधिक समय तक टीम ने दोनों पक्षों के अलग-अलग बयान दर्ज किये. इस प्रकरण में सोमवार को डीजीपी को रिपोर्ट पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हेड कांस्टेबल पर रिश्वत लेने का लगा आरोप

बता दें कि हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार पर रवां सरपंच प्रतिनिधि शिवकुमार जेवरिया और रवां गांव के ही एक मेघवाल परिवार ने आरोप लगाया है कि हेड कांस्टेबल ने बाइक चोरी के मामले में मुल्जिम बनाने का डर दिखाकर दो अलग-अलग पक्षों से 80 हजार रुपए की रिश्वत ली है. साथ ही ये भी आरोप लगाया कि बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए रजनीश को बुरी तरीके से मारा.

पढ़ें- वित्त मंत्री आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगी

इस मामले में डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए स्पेशल आईजी टीम को जांच के आदेश दिया. आदेश के बाद अतिरिक्त डीवाईएसपी जयपुर अपनी टीम के साथ शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे चिड़ावा पहुंचे. फिर रात नौ बजे तक दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए. दोनों पक्षों के बयान चिड़ावा डीवाईएसपी ऑफिस में लिये गए. बयान के बाद सोमवार को रिपोर्ट डीजीपी को पेश की जाएगी.

पढ़ें- ई सिगरेट पर रोक के फैसले को व्यापारिक निकायों व कई पक्षों ने बताया कठोर कदम

इस प्रकरण में जो भी रिपोर्ट में जो सामने आता है, उसके आधार पर काईवाई की जाएगी. वहीं, रवां सरपंच प्रतिनिधि और रवां गांव के एक मेघवाल परिवार ने कोर्ट के जरिए दस्तावेश भी लगाया है. इस पूरे मामले में दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की है.

Intro:चिड़ावा में हेड कांस्टेबल पर रिश्वत लेने का आरोप का मामला
डीजीपी ने स्पेशल टीम आईजी को दिय जांच के आदेश
आदेश के बाद अतिरिक्त डीवाईएसपी की अगुवाई में टीम पहुंची चिड़ावा
आठ घंटो से भी अधिक समय तक टीम ने लिए दोनों पक्षो के बयान
चिड़ावा/झुंझुनूं।
चिड़ावा थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार पर रवां सरपंच प्रतिनिधि एवं रवां गांव के एक मेघवाल परिवार की ओर से लगाए गए रिश्वत लेने के आरोप के मामले शुक्रवार को जांच के लिए जयपुर से एक टीम पहुंची। टीम ने रिश्वत का आरोप लगाने वाले तथा जिस पुलिस हेड कांस्टेबल पर रिश्वत लेने का आरोप है, उन दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये। करीब आठ घंटो से भी अधिक समय तक टीम ने दोनों पक्षों के अलग-अलग बयान दर्ज किये। अब सोमवार को डीजीपी को रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके बाद जो भी जांच में सामने आता है, उस आधार पर आगे की काईवाई की जाएगी।
Body:बता दे कि हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार पर रवां सरपंच प्रतिनिधि शिवकुमार जेवरिया एवं रवां गांव के ही एक मेघवाल परिवार ने आरोप लगाया था कि बाइक चोरी के मामले में मुल्जिम बनाने का डर दिखाकर दो अलग-अलग पक्षों से 80 हजार रुपए की रिश्वत ले ली। साथ ही ये भी आरोप लगाया कि बाइक चोरी के आरोप गिरफ्तार किय गए रजनीश के साथ बुरी तरीके से मारपीट की। इस मामले में डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए स्पेशल आईजी टीम को जांच के आदेश दिये और आदेश के बाद अतिरिक्त डीवाईएसपी जयपुर अपनी टीम के साथ शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे चिड़ावा पहुंचे तथा रात नौ बजे तक दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये। दोनों पक्षों के बयान चिड़ावा डीवाईएसपी ऑफिस में लिये गए। बयान के बाद अब सोमवार को रिपोर्ट डीजीपी को पेश की जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट में जो सामने आता है उसके आधार पर काईवाई की जाएगी। वहीं रवां सरपंच प्रतिनिधि एवं रवां गांव के एक मेघवाल परिवार ने कोर्ट के जरिए दस्तागाशा भी लगाया है। इसमें भी पूरे मामले में दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की है।

बाइट 01- शिवकुमार जेवरिया, रवां सरपंच प्रतिनिधि।
पीटीसी कृष्ण ढ़स्सा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.