ETV Bharat / state

Policeman Injured In Crossfire: पुलिस की पिस्तौल छीन बदमाशों ने की फायरिंग, 2 बदमाश और 1 पुलिसकर्मी जख्मी

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 4:00 PM IST

Policeman Injured In Crossfire
Policeman Injured In Crossfire

झुंझुनू के सूरजगढ़ का ये मामला है. मौका ए वारदात पर पुलिस डकैती मामले में बदमाशों को तस्दीक के लिए ले गई थी जब फायरिंग की गई.

एसपी ने बताया कैसे दिया गया वारदात को अंजाम

झुंझुनू. सूरजगढ़ में लूट के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. घटना में दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी वहीं एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. एसपी मृदुल कच्छावा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया की सूरजगढ़ के कुलोठ में करीब 40 लाख की डकैती मामले मे पुलिस की ओर से 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस बदमाशों को डकैती के मामले में मौका तस्दीक कराने के लिए गई थी. तभी मौका पाकर एक बदमाश ने पुलिस की रिवाल्वर छीन फायरिंग कर दी. जिसमें अचानक हुई फायरिंग से सब सकते में आ गए. थोड़ी देर में संभलकर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और बदमाशों पर काबू पाया. कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी. एसपी ने बताया कि एक कान्स्टेबल को हाथ में गोली लगी है.

तीन को लगी गोली- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सिवानी हरियाणा निवासी अर्जुन उर्फ गंजा तथा संजय उर्फ जीजा फायरिंग में घायल हो गए. वहीं साइबर ब्रांच के कांस्टेबल संजय थाकन के भी हाथ में गोली लगी. तीनों को सूरजगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू बीडीके अस्पताल लाया गया हैं. वहां झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल पुलिस के जवान व दोनों आरोपियों से तीनों खतरे से बाहर है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें-Jhunjhunu Crime news: देवर ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया वार, हुई मौत

जानें पूरा मामला?- सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के कुलोठ खुर्द गांव में 24 फरवरी की रात को लूट के वारदात हुई थी. बदमाशों ने रामेश्वर लाल खरवास के परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लुटेरों ने परिवार के सदस्यों को कमरों में बंद कर दिया था और करीब 40 लाख रुपए से अधिक के जेवरात और नकदी लूट कर फरार हो गए थे.

एसपी मृदुल कच्छावा बाद में मौका निरीक्षण करने पहुंचे थे. पड़ताल में पता चला कि लुटेरों ने हथियारों की नोक पर महिलाओं के पहने हुए जेवर भी उतरवा लिए थे. लुटेरों के जाने के बाद पुत्रवधू ज्योति ने पुलिस को सूचना दी थी. अपनी तफ्तीश के आधार पर पुलिस ने एक बावरिया को पकड़ा, जिसके बाद पूरी गैंग का पता चला. पुलिस गैंग के 6 लोगों को बाहर से पकड़ कर लाई थी. एक बावरिया को सूरजगढ़ से पकड़ा गया था.

Last Updated :Mar 1, 2023, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.